ETV Bharat / state

चमोली जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व CM तीरथ, सुनीं जन समस्याएं

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार को तीन दिवसीय चमोली दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौर किया और लोगों की समस्याएं भी सुनीं.

tirath singh rawat news
tirath singh rawat news
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 4:16 PM IST

चमोली: पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिह रावत शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर चमोली पहुंचे. उन्होंने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र हल्दापानी में भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं, जिसके बाद वह बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए.

तीरथ सिंह रावत ने आपदा प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही भूस्खलन जोन का स्थायी समाधान किया जाएगा, ताकि यहां निवास करने वाले परिवारों को आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े. इसके बाद सांसद ने छिनका, बोला, मायापुर, पीपलकोटी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही पीपलकोटी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की.

चमोली जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व सीएम तीरथ.

पढ़ें- त्रिवेंद्र सिंह से रूठे मोदी-शाह, जानें आखिर क्या है नाराजगी की वजह

वहीं, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और उचित समाधान के निर्देश दिए जायेंगे. उन्होंने बताया कि वह भगवान बदरी विशाल के दर्शन के बाद सोमवार को जिला सभागार में दिशा और निगरानी समिति की बैठक लेंगे, जिसके बाद वह रुद्रप्रयाग जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे.

चमोली: पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिह रावत शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर चमोली पहुंचे. उन्होंने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र हल्दापानी में भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं, जिसके बाद वह बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए.

तीरथ सिंह रावत ने आपदा प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही भूस्खलन जोन का स्थायी समाधान किया जाएगा, ताकि यहां निवास करने वाले परिवारों को आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े. इसके बाद सांसद ने छिनका, बोला, मायापुर, पीपलकोटी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही पीपलकोटी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की.

चमोली जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व सीएम तीरथ.

पढ़ें- त्रिवेंद्र सिंह से रूठे मोदी-शाह, जानें आखिर क्या है नाराजगी की वजह

वहीं, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और उचित समाधान के निर्देश दिए जायेंगे. उन्होंने बताया कि वह भगवान बदरी विशाल के दर्शन के बाद सोमवार को जिला सभागार में दिशा और निगरानी समिति की बैठक लेंगे, जिसके बाद वह रुद्रप्रयाग जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे.

Last Updated : Nov 18, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.