ETV Bharat / state

लापता पर्वतारोही की खोज में कोहरा और बारिश बनी बाधा, SDRF का अभियान जारी

13 सितम्बर को त्रिशूल पर्वत पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए हंगरी के ट्रैकर पीटर की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. पीटर त्रिशूल कैम्प 2 से लापता हो गए थे.

लापता पर्वतारोही की खोज
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 10:16 AM IST

चमोलीः जनपद में स्थित त्रिशूल पर्वत पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए पर्वतारोही का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. 6 सदस्यीय ट्रैकिंग दल में से हंगरी के लापता ट्रैकर पीटर की कोई जानकारी नहीं है. एसडीआरएफ के कुशल पर्वतारोहियों द्वारा त्रिशूल पर्वत के कैम्प 2 के आसपास पीटर की तलाश जारी है, जबकि अन्य 5 सदस्यों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा सकुशल सुतोल गांव पहुंचाया गया है. दूसरी ओर कोहरा और बारिश के कारण एसडीआरएफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरसअल, बीते 13 सितम्बर को 6 सदस्यीय दल 25 दिनों तक होने वाले विदेशी अभियान के तहत माउंट त्रिशूल पर ट्रैकिंग के लिए निकले थे. दल में शामिल हंगरी के ट्रैकर पीटर त्रिशूल कैम्प 2 से लापता हो गए थे. जिसके बाद टीम के सदस्यों ने 30 सितम्बर को वापस सुतोल गांव पहुंचकर पीटर की जानकारी इंडियन माउंटीनिंग फेडरेशन को दी.

यह भी पढ़ेंः सेना के जवानों ने गंगा में 130 किलोमीटर तक की सफाई, ऋषिकेश पहुंचने पर हुआ ऐसा स्वागत

जहां से आईएमएफ द्वारा त्रिशूल के कैम्प 2 से लापता ट्रैकर की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ को जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें ट्रैकर के रेस्क्यू के लिए 30 सितम्बर को ही सुतोल से पैदल होमकुंड के लिए रवाना हो चुकी थीं.

एनडीआरएफ जवानों द्वारा अन्य 5 ट्रैकरों को बीती शाम सुरक्षित सुतोल गांव पहुंचाया गया है. साथ ही एनडीआरएफ का 10 सदस्यीय दल भी वापस लौट गया है. एसडीआरएफ के कुशल पर्वतारोही जवानों द्वारा त्रिशूल के कैम्प 2 में लापता पीटर की तलाश जारी है. रेस्क्यू के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है. लेकिन कोहरा और अचानक बारिश का मौसम बन जाने से रेस्क्यू में टीम को दिक्कतें आ रही हैं.

चमोलीः जनपद में स्थित त्रिशूल पर्वत पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए पर्वतारोही का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. 6 सदस्यीय ट्रैकिंग दल में से हंगरी के लापता ट्रैकर पीटर की कोई जानकारी नहीं है. एसडीआरएफ के कुशल पर्वतारोहियों द्वारा त्रिशूल पर्वत के कैम्प 2 के आसपास पीटर की तलाश जारी है, जबकि अन्य 5 सदस्यों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा सकुशल सुतोल गांव पहुंचाया गया है. दूसरी ओर कोहरा और बारिश के कारण एसडीआरएफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरसअल, बीते 13 सितम्बर को 6 सदस्यीय दल 25 दिनों तक होने वाले विदेशी अभियान के तहत माउंट त्रिशूल पर ट्रैकिंग के लिए निकले थे. दल में शामिल हंगरी के ट्रैकर पीटर त्रिशूल कैम्प 2 से लापता हो गए थे. जिसके बाद टीम के सदस्यों ने 30 सितम्बर को वापस सुतोल गांव पहुंचकर पीटर की जानकारी इंडियन माउंटीनिंग फेडरेशन को दी.

यह भी पढ़ेंः सेना के जवानों ने गंगा में 130 किलोमीटर तक की सफाई, ऋषिकेश पहुंचने पर हुआ ऐसा स्वागत

जहां से आईएमएफ द्वारा त्रिशूल के कैम्प 2 से लापता ट्रैकर की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ को जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें ट्रैकर के रेस्क्यू के लिए 30 सितम्बर को ही सुतोल से पैदल होमकुंड के लिए रवाना हो चुकी थीं.

एनडीआरएफ जवानों द्वारा अन्य 5 ट्रैकरों को बीती शाम सुरक्षित सुतोल गांव पहुंचाया गया है. साथ ही एनडीआरएफ का 10 सदस्यीय दल भी वापस लौट गया है. एसडीआरएफ के कुशल पर्वतारोही जवानों द्वारा त्रिशूल के कैम्प 2 में लापता पीटर की तलाश जारी है. रेस्क्यू के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है. लेकिन कोहरा और अचानक बारिश का मौसम बन जाने से रेस्क्यू में टीम को दिक्कतें आ रही हैं.

Intro:चमोली जनपद में स्थित त्रिशूली पर्वत पर ट्रैकिंग पर गए 6 सदस्यीय ट्रैकिंग दल में से हंगरी के लापता ट्रैकर पीटर का अभी तक कोई पता नही चल पाया है।एसडीआरएफ के कुशल पर्वतारोहियों के द्वारा त्रिशूली पर्वत के कैम्प 2 के आसपास पीटर की तलाश जारी है ।जबकि अन्य 5 सदस्यों को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा सकुशल सुतोल गांव पहुंचाया गया है।


फोटो मेल से भेजी है।


Body:दरसअल बीते 13 सितम्बर से 6 सदस्यीय दल 25 दिनों तक होने वाले विदेशी अभियान के तहत माउंट त्रिशूल पर ट्रैकिंग के लिए निकले थे।दल में शामिल जर्मनी (हंगरी) के ट्रैकर पीटर त्रिशूली कैम्प 2 से लापता हो गए थे।जिसके बाद टीम के सदस्यों ने 30 सितम्बर को वापस सुतोल गांव पहुंचकर त्रिशूली के कैम्प 2 से लापता पीटर की जानकारी इंडियन माउंटीनिंग फेडरेशन को दी।जंहा से आईएमएफ के द्वारा त्रिशूली के कैम्प 2 से लापता ट्रैकर की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ को जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें ट्रैकर के रेस्क्यू के लिए 30 सितम्बर को ही सुतोल से पैदल होमकुंड के लिए रवाना हो चुकी थी।


Conclusion:एनडीआरएफ के जवानों के द्वारा अन्य 5 ट्रेकरों को कल देर सांय सुरक्षित सुतोल गांव पहुंचाया गया है।साथ ही एनडीआरएफ का 10 सदस्यीय दल् भी वापस लौट गया है।
और एसडीआरएफ के कुशल पर्वतारोही जवानो के द्वारा त्रिशूली के कैम्प 2 में लापता पीटर की तलाश जारी है।रेस्क्यू के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है लेकिन कोहरा लगने और अचानक बारिश का मौसम बन जाने से रेस्क्यू में टीम को दिक्कते आ रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.