चमोली: 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल रहे हैं. आज ऋषिकेश गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो जाएगा. वहीं, कपाट खुलने से पहले हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पहली बार स्ट्रीट लाइटों से जगमगा रहा है.
हर रोज 5 हजार यात्री करेंगे दर्शन: सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने इस पवित्र धाम आने वाले यात्रियों की संख्या को सीमित किया है. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि, इस साल हर रोज 5 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि इस यात्रा पर आने वाले सभी यात्री अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और ये सभी के लिए अनिवार्य भी होगा.
यात्रा के लिए ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आप उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के जरिए पंजीकरण कराना होगा. श्रद्धालु मोबाइल एप्लीकेशन Tourist Care Uttarakhand के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने ये भी कहा कि, अगर कोई यात्री किसी भी वजह से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते, वो हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश में उपस्थित होकर अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बिना किसी परेशानी के करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra: साढ़े 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, यात्रा के दौरान 47 यात्रियों की मौत
22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने हैं. कपाट खुलने से पहले हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पहली बार स्ट्रीट लाइटों से जगमगा रहा है. पहली बार हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. ताकि रात के अंधेरे में पैदल ट्रैक करने वाले तीर्थ यात्री को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर लगभग 2 किमी किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, जो घांघरिया से 1 किमी ऊपर और घांघरिया से 1 किमी निचले रास्तों को रोशन करेगी. विद्युत निगम और विद्युत विभाग ने समय रहते ही कार्य पूरा कर दिया है.
वहीं, हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने से पहले 19 मई को मुख्य सचिव एसएस संधू का बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब का दौरा प्रस्तावित है. विद्युत विभाग के अवर अभियंता डीएस पंवार ने कहा कि हेमकुंड साहिब तक विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. पहली बार हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. जिससे रात के वक्त पैदल आवाजाही करने वाले तीर्थयात्रियों को दिक्कत न हो.