थराली: चमोली में थराली के बदरीनाथ मध्य पिंडर रेंज के जंगल आग से धधक रहे हैं. वहीं आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. वन विभाग के कर्मियों का कहना है कि आग शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई है, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
आग पर काबू पाने के लिए रेंजर हरीश थपलियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन जंगलों के चारों तरफ आग विकराल होने के कारण कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जहां एक ओर लोग गर्मी से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर थराली राड़ीबगड़ के जंगल आग से धधक रहे हैं. वहीं जंगली जानवर आबादी के आसपास तक पहुंच रहे हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष होने का खतरा बना हुआ है. वहीं इस पूरे मामले पर रेंजर हरीश थपलियाल ने कहा कि राड़ीबगड़ के समीप जंगलों में शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है.
पढ़ें-टिहरी में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची 6 लोगों की जान
मौके पर वन विभाग की टीम आग बुझाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो जंगलों में आग लगा रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. जबकि प्रत्येक वर्ष दावाग्नि से लाखों हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो जाती है. वहीं प्रत्येक वर्ष वन विभाग के द्वारा हरेला पर्व के दौरान जंगलों में पौधारोपण किया जाता है. लेकिन जंगलों में आग लगने से लगाए गए पौध नष्ट हो जाते हैं.