ETV Bharat / state

चमोली: बर्फबारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, बर्फ से ढके 146 गांव - snowfalling in chamoli

दो दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद जनपद के 146 गांव बर्फ से ढक गए हैं, वहीं, बर्फबारी के कारण 5 सड़कों पर आवाजाही बाधित है. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

snowfall
भारी बर्फवारी
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 8:10 PM IST

चमोली: जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी अब थम गई है. लेकिन अभी भी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई है. लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, 146 गांव बर्फ से प्रभावित हैं. वहीं, जिले के पांच सड़कें अभी भी बंद है. जिन्हें प्रशासन द्वारा खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही फूलों की घाटी, घांघरिया, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, लाल माटी, ईराणी, पाणा, झींझी के साथ ही नीती और माणा घाटी में जमकर बर्फबारी हुई है. आम रास्ते, पेयजल स्रोत और खेत-खलिहान बर्फ से ढक गए हैं. जिससे चलते ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना कर पड रहा है. वहीं, बर्फबारी के कारण जोशीमठ-औली, जोशीमठ-मलारी, चमोली-ऊखीमठ, घाट-कनोल की सड़कें बाधित है. जबकि बदरीनाथ हाईवे भी हनुमान चट्टी से आगे बंद पड़ी हुई है..

भारी बर्फवारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से लकदक हुई देवभूमि की वादियां, संपर्क मार्ग बाधित होने से लोग परेशान

जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जनपद में दो दिनों से हुई बर्फबारी के बाद जनपद के 146 गांव पूरी तरह बर्फ से प्रभावित है, साथ ही जनपद की 5 सड़कें भी अवरुद्ध हैं, जिनको खोले जाने का कार्य जारी है. साथ ही जोशीमठ विकासखंड के 3 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित है. मौसम खुलने के तत्काल बाद विद्युत लाइनों को ठीक करवाकर आपूर्ति सुचारू करवा दी जाएगी.

चमोली: जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी अब थम गई है. लेकिन अभी भी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई है. लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, 146 गांव बर्फ से प्रभावित हैं. वहीं, जिले के पांच सड़कें अभी भी बंद है. जिन्हें प्रशासन द्वारा खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही फूलों की घाटी, घांघरिया, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, लाल माटी, ईराणी, पाणा, झींझी के साथ ही नीती और माणा घाटी में जमकर बर्फबारी हुई है. आम रास्ते, पेयजल स्रोत और खेत-खलिहान बर्फ से ढक गए हैं. जिससे चलते ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना कर पड रहा है. वहीं, बर्फबारी के कारण जोशीमठ-औली, जोशीमठ-मलारी, चमोली-ऊखीमठ, घाट-कनोल की सड़कें बाधित है. जबकि बदरीनाथ हाईवे भी हनुमान चट्टी से आगे बंद पड़ी हुई है..

भारी बर्फवारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से लकदक हुई देवभूमि की वादियां, संपर्क मार्ग बाधित होने से लोग परेशान

जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जनपद में दो दिनों से हुई बर्फबारी के बाद जनपद के 146 गांव पूरी तरह बर्फ से प्रभावित है, साथ ही जनपद की 5 सड़कें भी अवरुद्ध हैं, जिनको खोले जाने का कार्य जारी है. साथ ही जोशीमठ विकासखंड के 3 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित है. मौसम खुलने के तत्काल बाद विद्युत लाइनों को ठीक करवाकर आपूर्ति सुचारू करवा दी जाएगी.

Intro:चमोली जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद आज बुधवार को दोपहर बाद बारिश थम गई है ।जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही फूलों की घाटी, घांघरिया, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, लाल माटी, ईराणी, पाणा, झींझी के साथ ही नीती और माणा घाटी में जमकर बर्फबारी हुई है।
Body:जिले में 146 गांव बर्फ से प्रभावित हो गए हैं। आम रास्ते, पेयजल स्रोत और खेत-खलियान बर्फ से ढक गए हैं। जिससे ग्रामीणों के सामने आवाजाही की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिले में बर्फबारी से जोशीमठ-औली, बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे, जोशीमठ-मलारी, चमोली-मंडल-ऊखीमठ, घाट-कनोल सड़कें अवरुद्ध पड़ी हुई हैं।Conclusion:ज़िलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जनपद में दो दिनों से हुई बर्फवारी के बाद जनपद के 146 गांव पूरी तरह बर्फ से प्रभावित है,साथ ही जनपद की 5 सड़कें भी बर्फवारी से बंद चल रही है ,जिनको खोले जाने का कार्य जारी है ।साथ ही जोशीमठ विकासखंड के 3 गांवो में विद्युत आपूर्ति भारी बर्फवारी के कारण विद्युत लाइने क्षतिग्रस्त होने से बंद चल रही है। मौसम खुलने के तत्काल बाद विद्युत लाइनों को ठीक करवाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करवा दी जाएगी।

बाईट--स्वाति एस भदौरिया-डीएम चमोली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.