थराली/काशीपुर: उत्तराखंड में धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेश भर में एक साल, नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत थराली विधानसभा में रामलीला मैदान थराली में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, काशीपुर में भी एक साल, नई मिसाल कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया.
थराली में आयोजित 'एक साल, नई मिसाल' कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं टम्टा ने शिक्षा ,स्वास्थ्य और समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी और नकल विरोधी कानून लागू करने को भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का बखान किया.
वहीं, विधायक ने थराली विधानसभा क्षेत्र में नई बनी सड़कों और नए मोटरपुलों की स्वीकृति की जानकारी दी. उन्होंने कहा भाजपा सरकार विकास के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है. भूपालराम ने कहा धामी सरकार में उनके विधानसभा क्षेत्र की कई लंबित सड़कों और नए मोटरपुलों की स्वीकृति हुई है. जिस पर जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है. सरकार द्वारा प्रत्येक विधायक से उनकी विधानसभाओं से 10 महत्वपूर्ण प्रस्ताव मांगे गए थे, जिस पर उन्होंने थराली और नंदानगर में अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग की. साथ ही कृषि उपज को जंगली जानवरों से बचाने की योजना के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रस्ताव सरकार को दिए हैं.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को मिलेगी हेल्थ एटीएम सुविधा, 24 अप्रैल को सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
वहीं, थराली में 'एक साल, नई मिसाल' कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला सैनिक कल्याण विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग ने स्टॉल लगाए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगजन शिविर के माध्यम से 7 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए. वहीं, 25 लोगों को दवा वितरण, 11 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया.
वहीं, काशीपुर में 'एक साल, नई मिसाल' कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. बहुउद्देशीय शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम पुष्कर धामी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. ब्लॉक सभागार में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने लाभ उठाया.