चमोली: एनसीईआरटी की किताबों को लेकर प्राइवेट स्कूलों के असहयोग पर शिक्षा मंत्री ने सख्त रुख अपनाया है. स्कूलों द्वारा निजी प्रकाशनो की किताबें खरीदने का दबाव बनाने की शिकायत पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने नाराजगी जताई. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्पष्ट किया है कि जो स्कूल सरकार और हाई कोर्ट के निर्देशों को पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, अभी भी इस तरह की शिकायत आ रही हैं कि कुछ स्कूल सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे है और अभिभावकों पर निजी प्रकाशनो की किताबें खरीदने का दबाव बना रहे है. जब इस बारे में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से बात की गई तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी स्कूल में एनसीईआरटी के अलावा यदि किसी निजी प्रकाशन की पुस्तक मिलती है तो उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बजट 2020: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का बवाल, कहा- इससे अच्छा होता है बीडीसी का डाक्यूमेंट
शिक्षा मंत्री पांडेय की माने तो सरकार और हाई कोर्ट का आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के नाम पर लूट का अधिकार किसी को नहीं दिया जाएगा.