चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमोली दौरे से पहले जिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्रशासन के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. कुछ दिन पहले उत्तरकाशी में भी इसी तरह के झटके महसूस किए गए थे.
शुक्रवार रात करीब एक बजकर आठ मिनट पर भूकंप के झटके महसूस होते ही डर के मारे स्थानीय लोग व यात्री घरों से बाहर निकल गए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से दस किमी अंदर रहा.
पढ़ें- LIVE: देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, विशेष हेलीकॉप्टर से जाएंगे केदारनाथ
बता दें कि पीएम मोदी दो दिनर बदरीनाथ और केदारनाथ के दौरे पर हैं. शनिवार को पीएम मोदी केदारनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद रविवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन कर दिल्ली रवाना होंगे. बदरीनाथ धाम चमोली जिल में ही स्थित है.