ETV Bharat / state

सवाड़ गांव में गहराया पेयजल संकट, नहीं बुझ रही लोगों की प्यास

3 हजार से अधिक आबादी वाले सवाड़ गांव में इन दिनों पेयजल की समस्या बनी हुई है. लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लंबी दूरी तयकर पानी लाना पड़ रहा है.

tharali
सवाड़ गांव में गहराई पेयजल समस्या
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:14 PM IST

थराली: देवाल विकासखण्ड के गांव सवाड़ में गर्मियां शुरू होते ही पेयजल की समस्या भी बढ़ने लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई रोजाना 1 घंटा ही होती है. ऐसे में आवश्यक्ता के अनुरूप पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक गांव सवाड़ में 3 हजार की आबादी निवास करती है. वर्तमान में पानी की सप्लाई रोजाना 1 घंटे होने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल पाइप लाइन जिस स्रोत से जुड़ी है, वहां गर्मियों में अक्सर पानी की कमी हो जाती है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या काफी लंबे समय तक बनी रहती है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को मीलों चलकर अपनी आवश्यक्ता का पानी प्राकृतिक जल स्रोतों से लाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: 25 अप्रैल को होगी एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा, कंटेनमेंट जोन के छात्रों को दी जाएगी रियायत

वहीं, पेयजल विभाग के अधिकारी घर-घर पानी पहुंचाने की बात कहते नहीं थक रहे हैं. जल जीवन मिशन योजना के तहत सवाड़ गांव में दो बार सर्वे का काम किया जा चुका है. साथ ही हर घर में नल भी लग चुके हैं. लेकिन नल से पानी नदारत हैं.

थराली: देवाल विकासखण्ड के गांव सवाड़ में गर्मियां शुरू होते ही पेयजल की समस्या भी बढ़ने लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई रोजाना 1 घंटा ही होती है. ऐसे में आवश्यक्ता के अनुरूप पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक गांव सवाड़ में 3 हजार की आबादी निवास करती है. वर्तमान में पानी की सप्लाई रोजाना 1 घंटे होने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल पाइप लाइन जिस स्रोत से जुड़ी है, वहां गर्मियों में अक्सर पानी की कमी हो जाती है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या काफी लंबे समय तक बनी रहती है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को मीलों चलकर अपनी आवश्यक्ता का पानी प्राकृतिक जल स्रोतों से लाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: 25 अप्रैल को होगी एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा, कंटेनमेंट जोन के छात्रों को दी जाएगी रियायत

वहीं, पेयजल विभाग के अधिकारी घर-घर पानी पहुंचाने की बात कहते नहीं थक रहे हैं. जल जीवन मिशन योजना के तहत सवाड़ गांव में दो बार सर्वे का काम किया जा चुका है. साथ ही हर घर में नल भी लग चुके हैं. लेकिन नल से पानी नदारत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.