चमोली: जिले में बीती देर रात से मूसलादार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके कारण कुछ इलाकों में लोगों के घरों के भीतर नाले का पानी घुस गया. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पानी भरने से स्थानीय रातभर सो नहीं पाए. वहीं, चमोली के अन्य जगहों से भी बारिश से नुकसान होने की खबरें आ रही हैं.
दरअसल, चमोली में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण नंदप्रयाग नगर क्षेत्र के बगड़ और सोनला में रहने वाले लोगों के घरों के भीतर नाले का पानी और कुछ मलबा भर गया. ऐसे में लोगों को इसे बाहर निकालने में रातभर जगकर मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: डोईवाला: जान जोखिम में डालकर महिलाओं को करनी पड़ रही नहर की सफाई
वहीं, नंदप्रयाग घाट स्थित मोटरमार्ग से मलबा आने से तेफना और ग्रीपुल मार्ग बंद हो गया. उधर, कर्णप्रयाग-कनखुल मोटर मार्ग भी इसी वजह से बंद है. वहीं, तेफना गांव के पास नाला के उफानाने से एक कार मलबे में फंस गई, जिसे निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकी ढेर, जवान घायल
उधर, कर्णप्रयाग के सिमली में भी रातभर बारिश हुई, जिसके कारण लोगों के घरों के भीतर नाले का मलबा पहुंच गया. वहीं, लोक निर्माण विभाग नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग और कर्णप्रयाग कनखुल को खोलने के लिए लगातार प्रयासरत है.