चमोली: जनहित से जुड़े कामों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली चमोली डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सफाई अभियान चलाया. इसके बाद वो अचानक गोपेश्वर नगर के हल्द्वापानी में ग्रामीणों के खेतों में पहुंची और गेंहू काटने लगीं. डीएम को इस तरह देखकर हर कोई दंग रह गया.
दरअसल, डीएम जैसे ही खेतों में पहुंची तो उन्होंने महिलाओं को गेहूं काटते देखा. गेहूं की कटान होते देखकर डीएम स्वाति ने महिलाओं से दरांती मांगी और खुद भी गेहूं काटने लग गईं. बता दें कि चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया साल 2018 में तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने गोपेश्वर नगर के प्राइवेट प्लेइंग स्कूलों के बजाय अपने बच्चे का दाखिला गोपेश्वर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में करवाया था. इसकी लोगों ने काफी सराहना की थी.
वहीं, साल 2018 में ही डीएम स्वाति भदौरिया ने राज्यस्तरीय राजकीय औद्योगिक पर्यटन कृषि विकास मेले में राष्ट्रीय स्तरीय कलाकारों को गौचर में बुलाकर मेले में चार-चांद लगा दिए थे. साथ ही जिलाधिकारी की पहल के तहत गोपेश्वर पीजी कॉलेज में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रेरणा निशुल्क कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है. इस कोचिंग सेंटर में फिलहाल 100 से अधिक छात्र-छात्राएं कोचिंग ले रहे हैं.
इतना ही नहीं जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने लोकसभा चुनावों के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया था. इस दौरान उन्होंने नगर की गंदी दीवारों पर पेंटिंग बनवाई थी और मतदान से जुड़ा रैप सॉन्ग लांच किया था.