थराली: कोवड-19 के तहत देवाल की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने आधा दर्जन गांव का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना किट बांटी. उन्होंने कहा कि हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करें. साथ ही सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क का प्रयोग करें.
जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने देवाल ब्लॉक के अंतर्गत सरकोट, देवसारी, लौसरी, तलैर और पदमल्ला आदि गांवों में डस्टबिन, ब्लिंचिंग पाउडर, मास्क और साबुन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अबतक टिका नहीं बन पाया है. इसलिए सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए इससे बचा जा सकता है. गांव के भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए उनके निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया.
पढ़ें: विकासनगरः लोगों पर आफत बनकर टूटा बरसाती नाला, मकानों और गौशाला में घुसा मलबा
आशा धपोला ने प्रवासी नागरिकों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा सरकार युवाओं के लिए स्वरोजगार योजना के तहत नई योजनाएं धरातल पर उतार रही है. इन योजनाओं का लाभ लेकर खुद स्वरोजगार करना चाहिए. जिससे कि आर्थिक संकट से भी उभरा जा सकता है. वहीं पहाड़ों में रोजगार चलता रहा तो लोगों को बाहरी राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे कि पलायन पर भी रोक लग सकती है.