चमोलीः उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार चमोली दौरे पर रहे. इससे पहले कपाट खुलने के मौके पर डीजीपी केदारनाथ धाम में मौजूद रहे. जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शनों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल भी किया. वहीं, देर शाम गोपेश्वर के लोनिवि गेस्ट हाउस में उन्होंने चारधाम यात्रा व्यवस्था की जानकारी दी.
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पुलिस की ओर से 4 बडे़ काम हुए हैं. जिसमें क्राउड मैनेजमेंट (crowd management), जाम से निजात (Traffic Jam), साइबर ठगी (Cyber Fraud) और ड्रग्स से निजात (Drugs Control) शामिल है. इन सभी मामलों में पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बढ़ी रही यात्रियों से मारपीट की घटनाएं, एक और नया वीडियो वायरल
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोनाकाल यानी दूसरी लहर में भी काफी श्रद्धालु चारधाम पहुंचे थे. इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी. साथ ही कहा कि जल पुलिस की टीम भी बढ़ाई गई है. बदरीनाथ धाम की यात्रा में पुलिस के जवानों के लिए रहने की व्यवस्था पूरी कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्रियों के लिए अब रात्रि में चलने के लिए टाइम बढ़ा दिया गया है. पहले यात्रा का समय प्रात 5 बजे से शाम 8 बजे तक का रहता था, लेकिन वर्तमान में समय को परिवर्तन कर प्रात 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर दिया गया है. साथ ही कहा कि चारधाम यात्रा सुरक्षित और सुगम बनाया जा रहा है.