चमोली: पोखरी नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते क्षेत्र में विकास की गति धीमी पड़ गई है. अधिशासी अभियंता नंदराम तिवाड़ी के मनमाने रवैये के चलते नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद परेशान हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर के अधिशासी अधिकारी के द्वारा बोर्ड बैठक में प्रस्तावित कार्यो को दरनिकार कर नगर में अपनी मनमामी से कार्य करवाए जा रहे हैं.
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि नगर के अधिशासी अधिकारी के मनमाने रवैया के चलते नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है. उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर अपने रिश्तेदारों की नियुक्ति नगर पंचायत कार्यालय में की है. अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर में तकरीबन 28 लाख के कार्य नियमों के खिलाफ किए गए है. मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष ने शहरी विकास सचिव को जांच के लिए पत्र भी लिखा है.
ये भी पढ़ें: माणा गांव के ग्रामीणों ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन
वही, पोखरी नगर पंचायत के सभासद अपने वार्डों में ठप्प पड़े विकास कार्यों की शिकायत लेकर नगर पंचायत पहुंचे. इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने किसी की न सुनीं. जिसके बाद नगर अध्यक्ष खुद अधिशासी अधिकारी के दरवाजे पर खड़े होकर सभासदों के कार्य कराने की बात कही. अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवाड़ी ने बताया कि उन पर अध्यक्ष के द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.