चमोलीः बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियों को लेकर देवस्थानम बोर्ड के अग्रिम दल में शामिल कुछ सदस्य बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं. हालांकि धाम में हो रही बर्फबारी और बस स्टैंड से मंदिर परिसर तक आस्था पथ में जमी बर्फ के कारण सदस्यों को मंदिर तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
कपाट खुलने की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का 15 सदस्यीय अग्रिम दल को अवर अभियंता गिरीश रावत और दफेदार कृपाल सनवाल की नेतृत्व में देवस्थानम बोर्ड के उपमुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान ने रवाना किया. ये दल अब बदरीनाथ मंदिर के बाहरी परिसर, दर्शन पंक्ति, धर्मशालाओं, तप्त कुंड परिसर, बस टर्मिनल, यात्रा मार्ग, पानी-बिजली की व्यवस्था, साफ-सफाई, मरम्मत कार्य और यात्रा तैयारियों को दुरुस्त करेगा.
ये भी पढ़ेंः अप्रैल महीने में भी पहाड़ों पर कूल-कूल
बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई की सुबह 4.15 बजे खुलेंगे. देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अग्रिम दल में सुपरवाइजर भागवत मेहता, वायर मैन संजय भंडारी, मंजेश भुजवाण, विनोद फर्स्वाण सहित 15 स्वयं सेवक शामिल हैं. गुरुवार को देवस्थानम बोर्ड के सफाईकर्मियों का अन्य दल बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगा.