ETV Bharat / state

राज्यपाल के अभिभाषण को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- 4 सालों के काम का कोई जिक्र नहीं

राज्यपाल के अभिभाषण में जहां त्रिवेंद्र सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताईं तो वहीं विपक्ष ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में जन सरोकारों के लिए कुछ भी नहीं है.

gairsain budget session
उप नेता प्रतिपक्ष करण माहरा
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 4:39 PM IST

चमोली: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. पहले दिन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का अभिभाषण के साथ ही सदन में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. अभिभाषण में राज्यपाल ने जहां सरकार की उपलब्धियों को बताया तो वहीं कांग्रेस ने इसे पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा बताया. बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

जानकारी देते उप नेता प्रतिपक्ष करण माहरा.

राज्यपाल के अभिभाषण में जहां त्रिवेंद्र सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताईं तो वहीं विपक्ष ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में जन सरोकारों के लिए कुछ भी नहीं है. सदन में उप नेता प्रतिपक्ष करण माहरा ने बताया कि हमेशा परंपरा रही है कि राज्यपाल के अभिभाषण से पहले उसकी प्रतियां विपक्ष को दी जाती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया है. जब विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया उसके बाद उन्हें अभिभाषण की प्रतियां दी गईं. जो प्रतियां उन्हें दी गई हैं, उसमें केवल झूठ है. पिछले चार सालों में सरकार ने क्या किया, इसका कोई जिक्र नहीं है.

पढ़ें- भराड़ीसैंण बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न के केस बढ़ रहे हैं. सरकार बहन और बेटियों की सुरक्षा कैसे करेगी इसका अभिभाषण में कोई जिक्र नहीं किया गया है. किसानों के लिए कोई बड़ी योजना नहीं है. बेरोजगारों के लिए सरकार उदासीन है. सरकार मीडिया के सामने जिस जीरो टॉलरेंस की बात करती है वो कैसे होगा, इसका कई कोई जिक्र नहीं है. कोरोना की वजह से जो लोग रिवर्स पलायन करके वापस अपने घर लौटे थे, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार का ये पत्र बरगलाने वाला है.

चमोली: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. पहले दिन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का अभिभाषण के साथ ही सदन में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. अभिभाषण में राज्यपाल ने जहां सरकार की उपलब्धियों को बताया तो वहीं कांग्रेस ने इसे पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा बताया. बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

जानकारी देते उप नेता प्रतिपक्ष करण माहरा.

राज्यपाल के अभिभाषण में जहां त्रिवेंद्र सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताईं तो वहीं विपक्ष ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में जन सरोकारों के लिए कुछ भी नहीं है. सदन में उप नेता प्रतिपक्ष करण माहरा ने बताया कि हमेशा परंपरा रही है कि राज्यपाल के अभिभाषण से पहले उसकी प्रतियां विपक्ष को दी जाती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया है. जब विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया उसके बाद उन्हें अभिभाषण की प्रतियां दी गईं. जो प्रतियां उन्हें दी गई हैं, उसमें केवल झूठ है. पिछले चार सालों में सरकार ने क्या किया, इसका कोई जिक्र नहीं है.

पढ़ें- भराड़ीसैंण बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न के केस बढ़ रहे हैं. सरकार बहन और बेटियों की सुरक्षा कैसे करेगी इसका अभिभाषण में कोई जिक्र नहीं किया गया है. किसानों के लिए कोई बड़ी योजना नहीं है. बेरोजगारों के लिए सरकार उदासीन है. सरकार मीडिया के सामने जिस जीरो टॉलरेंस की बात करती है वो कैसे होगा, इसका कई कोई जिक्र नहीं है. कोरोना की वजह से जो लोग रिवर्स पलायन करके वापस अपने घर लौटे थे, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार का ये पत्र बरगलाने वाला है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.