ETV Bharat / state

थराली: पुल निर्माण में हो रही देरी पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

पंती-हसकोटी मोटरमार्ग पर हो रहे पुल निर्माण में हो रही देरी से ग्रामीण नाखुश हैं. उनका कहना है कि ठेकेदार की मनमानी के चलते यह पुल तय समय पर नहीं बन पाएगा. विभाग से शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने की तक जहमत नहीं उठा रहे हैं.

Chamoli Hindi News
Chamoli Hindi News
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 4:25 PM IST

थराली: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डांगतोली और हसकोटी मोटरमार्ग पर पुल का निर्माण चल रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग और ठेकेदार की रफ्तार इतनी सुस्त है कि एक साल में पुल का आधा हिस्सा भी बनकर तैयार नहीं हो पाया है, जिसे लेकर आसपास के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

पुल निर्माण में हो रही देरी से ग्रामीणों में आक्रोश.

दरअसल, पंती-हसकोटी मोटरमार्ग पर मार्च 2019 से स्टील गार्डर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. ब्रिडकुल ने ठेकेदार के साथ हुए अनुबंध में मार्च 2020 तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने का करार किया है, लेकिन निर्माण कार्य सुस्त रफ्तार से ये पुल इस मार्च तो क्या अगले मार्च तक भी पूरा हो पाएगा, यह कहना मुश्किल है.

ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से पुल का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. वहीं, ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग में लाई जा रही है. वहीं, विभाग से शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने तक की जहमत नहीं उठाई.

पढ़ें- काशीपुर: ई-रिक्शा की चुराते थे बैटरियां, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया अरेस्ट

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में गधेरा उफान पर होता है. साथ ही हल्की सी बारिश में भी यहां आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में विभाग को चाहिए कि पुल निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि बरसात से पहले ग्रामीणों को राहत मिल सके.

थराली: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डांगतोली और हसकोटी मोटरमार्ग पर पुल का निर्माण चल रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग और ठेकेदार की रफ्तार इतनी सुस्त है कि एक साल में पुल का आधा हिस्सा भी बनकर तैयार नहीं हो पाया है, जिसे लेकर आसपास के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

पुल निर्माण में हो रही देरी से ग्रामीणों में आक्रोश.

दरअसल, पंती-हसकोटी मोटरमार्ग पर मार्च 2019 से स्टील गार्डर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. ब्रिडकुल ने ठेकेदार के साथ हुए अनुबंध में मार्च 2020 तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने का करार किया है, लेकिन निर्माण कार्य सुस्त रफ्तार से ये पुल इस मार्च तो क्या अगले मार्च तक भी पूरा हो पाएगा, यह कहना मुश्किल है.

ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से पुल का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. वहीं, ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग में लाई जा रही है. वहीं, विभाग से शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने तक की जहमत नहीं उठाई.

पढ़ें- काशीपुर: ई-रिक्शा की चुराते थे बैटरियां, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया अरेस्ट

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में गधेरा उफान पर होता है. साथ ही हल्की सी बारिश में भी यहां आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में विभाग को चाहिए कि पुल निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि बरसात से पहले ग्रामीणों को राहत मिल सके.

Intro:पुल निर्माण में हो रही देरी पर ग्रामीणों में आक्रोश


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कटी पंती -डांगतोली- हसकोटी मोटरमार्ग पर किलोमीटर एक मे निर्माणाधीन मोटरपुल का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है ,विभाग और ठेकेदार की रफ्तार इतनी सुस्त है कि एक वर्ष में पुल का आधा हिस्सा भी बनकर तैयार नहीं हो पाया है जिसे लेकर आसपास के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है

Body:स्थान /थराली

रिपोर्ट/ गिरीश चन्दोला

स्लग-पुल निर्माण में हो रही देरी पर ग्रामीणों में आक्रोश


Uk_cha_tha_01_Visual_pull _construction_ in _ be _speaking _ delay Ukc 10028

एंकर-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कटी पंती -डांगतोली- हसकोटी मोटरमार्ग पर किलोमीटर एक मे निर्माणाधीन मोटरपुल का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है ,विभाग और ठेकेदार की रफ्तार इतनी सुस्त है कि एक वर्ष में पुल का आधा हिस्सा भी बनकर तैयार नहीं हो पाया है जिसे लेकर आसपास के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है


Vo-दरसल पंती-हसकोटी मोटरमार्ग पर किलोमीटर एक मे बहने वाले गधेरे से बरसात में सुरक्षित सफर के लिए यहां पर मार्च 2019 से स्टील गार्डर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है ,ब्रिडकुल ने ठेकेदार के साथ हुए अनुबंध में मार्च 2020 तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने का करार किया है लेकिन निर्माण कार्य मे चल रही सुस्त रफ्तार से ये पुल इस मार्च तो क्या अगले मार्च तक भी पूरा हो सकेगा कहना मुश्किल है ,ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई दिनों से पुल का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है, एक भी मजदूर निर्माण स्थल पर देखने को तक नहीं मिलता इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जाने की बात कही है ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री प्रयुक्त की जा रही है और विभाग से शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने की तक जहमत नहीं उठा रहे हैं ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में गधेरा उफान पर होता है साथ ही हल्की सी बारिश में भी सवारी गाड़ी हो या प्राइवेट गाड़ी यहाँ से गुजरना बड़ा मुश्किल हो जाता है ऐसे में विभाग को चाहिए कि पुल निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि बरसात से पहले पुल की सौगात ग्रामीणों को मिल सके

Byte-1 प्रदीप बुटोला पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनायक वार्ड

Byte-2 हेमा देवी ग्राम प्रधान विनायक

Byte-3 स्थानीयConclusion:
Vo-दरसल पंती-हसकोटी मोटरमार्ग पर किलोमीटर एक मे बहने वाले गधेरे से बरसात में सुरक्षित सफर के लिए यहां पर मार्च 2019 से स्टील गार्डर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है ,ब्रिडकुल ने ठेकेदार के साथ हुए अनुबंध में मार्च 2020 तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने का करार किया है लेकिन निर्माण कार्य मे चल रही सुस्त रफ्तार से ये पुल इस मार्च तो क्या अगले मार्च तक भी पूरा हो सकेगा कहना मुश्किल है ,ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई दिनों से पुल का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है, एक भी मजदूर निर्माण स्थल पर देखने को तक नहीं मिलता इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जाने की बात कही है ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री प्रयुक्त की जा रही है और विभाग से शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने की तक जहमत नहीं उठा रहे हैं ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में गधेरा उफान पर होता है साथ ही हल्की सी बारिश में भी सवारी गाड़ी हो या प्राइवेट गाड़ी यहाँ से गुजरना बड़ा मुश्किल हो जाता है ऐसे में विभाग को चाहिए कि पुल निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि बरसात से पहले पुल की सौगात ग्रामीणों को मिल सके

Byte-1 प्रदीप बुटोला पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनायक वार्ड

Byte-2 हेमा देवी ग्राम प्रधान विनायक

Byte-3 स्थानीय
Last Updated : Feb 9, 2020, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.