ETV Bharat / state

थराली के गदेरे में बुलेट समेत बहा था बैंक क्लर्क, 24 घंटे बाद शव बरामद - tharali latest news

थराली के लोल्टी गदेरे में बहे बैंक क्लर्क का शव बरामद कर लिया गया है. 24 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बरामद हुआ.

tharali dead body
tharali dead body
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 4:36 PM IST

थराली: ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग हाईवे पर सोमवार को लोल्टी गदेरे में बहे बुलेट बाइक सवार शुभम चंद्रा का शव आज 24 घंटे बाद बैनोली गांव के समीप गदेरे से बरामद कर लिया गया है. लापता बाइक सवार के परिजन बैनोली गांव के ग्रामीणों को साथ लेकर सुबह ही लोल्टी गदेरे में शुभम चंद्रा की खोजबीन में लगे हुए थे.

अचानक परिजनों और ग्रामीणों को पत्थरों की आड़ में हाथ दिखाई दिए, जिसके बाद करीब जाने पर परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली. इसकी सूचना थाना थराली पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस ने शव को पत्थरों की ओट से बाहर निकाला. पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड के इन दो पुलिस अफसरों को DPC का तोहफा, बन गए IPS

बता दें, सोमवार सुबह लोल्टी के उफनते गदेरे में थराली कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात शुभम चंद्रा निवासी बैजनाथ अपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट के साथ ही पानी की तेज धार में बह गए थे. करीब 24 घंटे के बाद उनका शव बरामद किया गया है.

थराली: ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग हाईवे पर सोमवार को लोल्टी गदेरे में बहे बुलेट बाइक सवार शुभम चंद्रा का शव आज 24 घंटे बाद बैनोली गांव के समीप गदेरे से बरामद कर लिया गया है. लापता बाइक सवार के परिजन बैनोली गांव के ग्रामीणों को साथ लेकर सुबह ही लोल्टी गदेरे में शुभम चंद्रा की खोजबीन में लगे हुए थे.

अचानक परिजनों और ग्रामीणों को पत्थरों की आड़ में हाथ दिखाई दिए, जिसके बाद करीब जाने पर परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली. इसकी सूचना थाना थराली पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस ने शव को पत्थरों की ओट से बाहर निकाला. पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड के इन दो पुलिस अफसरों को DPC का तोहफा, बन गए IPS

बता दें, सोमवार सुबह लोल्टी के उफनते गदेरे में थराली कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात शुभम चंद्रा निवासी बैजनाथ अपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट के साथ ही पानी की तेज धार में बह गए थे. करीब 24 घंटे के बाद उनका शव बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.