ETV Bharat / state

कर्णप्रयाग से लापता गैरसैंण के करन पंवार का 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों और ग्रामीणों ने दिया धरना

Karan Panwar Missing Case का मामला तूल पकड़ने लगा है. आज मामले को लेकर परिजन और ग्रामीण तहसील कार्यालय में गरजे. उनका कहना था कि पुलिस 5 दिन बीत जाने के बाद भी करन पंवार का पता नहीं लगा पाई है. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम देकर उसे खोज निकालने को कहा है. इसके बाद ही करन की बरामदगी नहीं हुई तो उन्होंने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.

Gairsain Karan Panwar Missing Case
गैरसैंण करन पंवार गुमशुदगी मामला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 5:03 PM IST

करन पंवार की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन

गैरसैंणः चमोली जिले के गैरसैंण का करन पंवार अभी भी लापता चल रहा है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी करन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार करन की बरामदगी के लिए खाक छान रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. जिससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए करन पंवार को खोज निकालने की मांग की है.

Gairsain Karan Panwar Missing Case
परिजनों और ग्रामीणों का धरना

जानकारी के मुताबिक, बीती 18 सितंबर को गैरसैंण के पटोड़ी गांव का करन पंवार पुत्र सुरेंद्र सिंह (उम्र 28 वर्ष) रामनगर से ट्रक संख्या UK 11 CA 1810 लेकर नंदानगर घाट जाने के लिए निकला था, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि कर्णप्रयाग से करीब 10 किलोमीटर पहले सिमली के आटागाड़ पुल के पास उसका ट्रक खड़ा मिला था.

Karan Panwar Missing Case
करन पंवार

जब उसके फोन पर कॉल किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला. जब ट्रक में तलाशी ली तो करन का फोन, बैग और जूता ट्रक में ही मिले, लेकिन करन नहीं मिला. ऐसे में परिजनों ने मामले की सूचना कर्णप्रयाग थाने को दी. जिसके बाद पुलिस करन की तलाश में जुट गई, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हर साल लापता हो रही हजारों महिलाएं और लड़कियां, RTI में बड़ा खुलासा

मां ने लगाई बेटे को खोजने की गुहारः वहीं, करन पंवार की बरामदगी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रामलीला ग्राउंड से तहसील कार्यालय तक जुलूस भी निकाला. करन की माता गोदाम्बरी देवी और भाई हरीश पंवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द उसे खोजने की गुहार लगाई.

Gairsain Karan Panwar Missing Case
करन पंवार की बरामदगी के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण

पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम, चक्का जाम की चेतावनीः इस संबंध में उन्होंने गैरसैंण एसडीएम के माध्यम से चमोली डीएम को ज्ञापन भी भेजा. जिसमें उन्होंने मामले का संज्ञान लेने और कार्रवाई करने की मांग की. गैरसैंण व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट और नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने कहा कि अगर तीन दिन के भीतर पुलिस प्रशासन करन को ढूंढकर नहीं लाती है तो सोमवार को उग्र प्रदर्शन के साथ चक्का जाम किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी.

Gairsain Karan Panwar Missing Case
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

क्या बोले थानाध्यक्षः थाना कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष डीएस रावत ने बताया कि करन सिंह के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके चलते गुमशुदा करन पंवार की लगातार खोजबीन की जा रही है. पुलिस, एसओजी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस के तमाम कर्मी करन की तलाश में जुटे हैं. जिसे जल्द ही खोज लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देहरादून से डॉग स्क्वायड की टीम को भी खोजबीन के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 23 साल में 37 हजार से ज्यादा लोग हुए गुमशुदा, महिलाओं से ज्यादा पुरुष हुए लापता

करन पंवार की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन

गैरसैंणः चमोली जिले के गैरसैंण का करन पंवार अभी भी लापता चल रहा है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी करन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार करन की बरामदगी के लिए खाक छान रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. जिससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए करन पंवार को खोज निकालने की मांग की है.

Gairsain Karan Panwar Missing Case
परिजनों और ग्रामीणों का धरना

जानकारी के मुताबिक, बीती 18 सितंबर को गैरसैंण के पटोड़ी गांव का करन पंवार पुत्र सुरेंद्र सिंह (उम्र 28 वर्ष) रामनगर से ट्रक संख्या UK 11 CA 1810 लेकर नंदानगर घाट जाने के लिए निकला था, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि कर्णप्रयाग से करीब 10 किलोमीटर पहले सिमली के आटागाड़ पुल के पास उसका ट्रक खड़ा मिला था.

Karan Panwar Missing Case
करन पंवार

जब उसके फोन पर कॉल किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला. जब ट्रक में तलाशी ली तो करन का फोन, बैग और जूता ट्रक में ही मिले, लेकिन करन नहीं मिला. ऐसे में परिजनों ने मामले की सूचना कर्णप्रयाग थाने को दी. जिसके बाद पुलिस करन की तलाश में जुट गई, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हर साल लापता हो रही हजारों महिलाएं और लड़कियां, RTI में बड़ा खुलासा

मां ने लगाई बेटे को खोजने की गुहारः वहीं, करन पंवार की बरामदगी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रामलीला ग्राउंड से तहसील कार्यालय तक जुलूस भी निकाला. करन की माता गोदाम्बरी देवी और भाई हरीश पंवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द उसे खोजने की गुहार लगाई.

Gairsain Karan Panwar Missing Case
करन पंवार की बरामदगी के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण

पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम, चक्का जाम की चेतावनीः इस संबंध में उन्होंने गैरसैंण एसडीएम के माध्यम से चमोली डीएम को ज्ञापन भी भेजा. जिसमें उन्होंने मामले का संज्ञान लेने और कार्रवाई करने की मांग की. गैरसैंण व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट और नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने कहा कि अगर तीन दिन के भीतर पुलिस प्रशासन करन को ढूंढकर नहीं लाती है तो सोमवार को उग्र प्रदर्शन के साथ चक्का जाम किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी.

Gairsain Karan Panwar Missing Case
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

क्या बोले थानाध्यक्षः थाना कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष डीएस रावत ने बताया कि करन सिंह के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके चलते गुमशुदा करन पंवार की लगातार खोजबीन की जा रही है. पुलिस, एसओजी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस के तमाम कर्मी करन की तलाश में जुटे हैं. जिसे जल्द ही खोज लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देहरादून से डॉग स्क्वायड की टीम को भी खोजबीन के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 23 साल में 37 हजार से ज्यादा लोग हुए गुमशुदा, महिलाओं से ज्यादा पुरुष हुए लापता

Last Updated : Sep 22, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.