ETV Bharat / state

चमोली: भू धंसाव से प्रभावित जोशीमठ के 574 परिवार, मकानों में दो इंच मोटी दरारें, ग्राउंड रिपोर्ट

चमोली जनपद का जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र इन दिनों भू धंसाव की चपेट में है. जोशीमठ के करीब 574 परिवारों के मकानों में मोटी मोटी दरारें आ गई हैं, जिससे लोग बेघर होने के लिए मजबूर हैं.

cracks in houses in uttarakhand
chamoli
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 5:37 PM IST

जोशीमठ के 574 परिवार भ धंसाव की चपेट में.

चमोली: जोशीमठ में भू धंसाव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कई घरों पर मोटी मोटी दरारें आ चुकी हैं. लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं. सर्दी का मौसम और भू धंसाव से मकानों के ढहने का खतरा लोगों के लिये आफत बना हुआ है. जोशीमठ नगर के पूरे 9 वार्डों के मकान भू धंसाव ने प्रभावित हैं. रोजाना गहरी होती दरारें लोगों की चिंता बढ़ा रही हैं.

जोशीमठ की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष माधवी सती का घर भी पूरी तरह भू धंसाव की चपेट में है. ऐसे ही नगर क्षेत्र के 574 मकान हैं, जिनपर दो इंच मोटी दरारें आ गईं हैं. माधवी सेमवाल बताती हैं कि लेकिन उनके पास क्षत्रिग्रस्त मकान में रहने के अलावा कोई दूसरा विकल्प भी नहीं हैं. कुछ दिन पहले डीएम चमोली ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है, जिससे जोशीमठ के लोग नगर के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

प्रभावित ठाकुर सिंह राणा कहते हैं कि मकानों में दरारें पड़ने से वो काफी परेशान हैं. उन्होंने मकान बनाने में जिंदगी भर की कमाई लगा दी लेकिन आज वो बेघर होने की कगार पर हैं. जोशीमठ के 574 परिवार से भी ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. ऐसे में उनके सामने बड़ी समस्या है कि वो आखिर अपनी रात कहां बिताएं.
ये भी पढ़ें- ऋषभ के सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट नॉर्मल, BCCI विदेश भेजने की कर रहा तैयारी

नगरपालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पंवार ने बताया कि नगर क्षेत्र के 576 घरों के 3000 से अधिक लोग प्रभावित हैं. पालिका की ओर से सभी घरों का सर्वेक्षण करवा जा रहा है. कई लोगों के अपने घरों को भी छोड़ दिया गया है, जिनके विस्थापन की मांग को लेकर जोशीमठ से एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिये देहरादून जा रहा है.

जोशीमठ के 574 परिवार भ धंसाव की चपेट में.

चमोली: जोशीमठ में भू धंसाव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कई घरों पर मोटी मोटी दरारें आ चुकी हैं. लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं. सर्दी का मौसम और भू धंसाव से मकानों के ढहने का खतरा लोगों के लिये आफत बना हुआ है. जोशीमठ नगर के पूरे 9 वार्डों के मकान भू धंसाव ने प्रभावित हैं. रोजाना गहरी होती दरारें लोगों की चिंता बढ़ा रही हैं.

जोशीमठ की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष माधवी सती का घर भी पूरी तरह भू धंसाव की चपेट में है. ऐसे ही नगर क्षेत्र के 574 मकान हैं, जिनपर दो इंच मोटी दरारें आ गईं हैं. माधवी सेमवाल बताती हैं कि लेकिन उनके पास क्षत्रिग्रस्त मकान में रहने के अलावा कोई दूसरा विकल्प भी नहीं हैं. कुछ दिन पहले डीएम चमोली ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है, जिससे जोशीमठ के लोग नगर के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

प्रभावित ठाकुर सिंह राणा कहते हैं कि मकानों में दरारें पड़ने से वो काफी परेशान हैं. उन्होंने मकान बनाने में जिंदगी भर की कमाई लगा दी लेकिन आज वो बेघर होने की कगार पर हैं. जोशीमठ के 574 परिवार से भी ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. ऐसे में उनके सामने बड़ी समस्या है कि वो आखिर अपनी रात कहां बिताएं.
ये भी पढ़ें- ऋषभ के सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट नॉर्मल, BCCI विदेश भेजने की कर रहा तैयारी

नगरपालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पंवार ने बताया कि नगर क्षेत्र के 576 घरों के 3000 से अधिक लोग प्रभावित हैं. पालिका की ओर से सभी घरों का सर्वेक्षण करवा जा रहा है. कई लोगों के अपने घरों को भी छोड़ दिया गया है, जिनके विस्थापन की मांग को लेकर जोशीमठ से एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिये देहरादून जा रहा है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.