ETV Bharat / state

चमोली: एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 67

चमोली जिले के विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ल्वाणी में आज एक 18 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Chamoli
चमोली में आज एक युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:15 PM IST

थराली: उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के कारण प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की झड़ी लग गई है. इसी कड़ी में आज चमोली जिले के विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ल्वाणी में एक 18 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटा था. वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है, जिनमें से 44 लोगों स्वस्थ हो चुके हैं.

बता दें कि विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ल्वाणी में आज एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जिस परिवार से युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहां गत 14 जून को 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिवार के अन्य लोगों को ल्वाणी के इजरपाट प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट किया गया था. अब उसी सेंटर से 18 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.

पढ़े- क्वारंटीन सेंटर से 4 युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

डॉ. सहजाद अली ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक को कोविड केयर सेंटर भराड़ीसैंण भेज दिया गया है. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में ही रह रही उस बुजुर्ग की पुत्रवधू और उनके छोटे बच्चे का सैंपल जांच के लिए भेजा दिया गया है.

थराली: उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के कारण प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की झड़ी लग गई है. इसी कड़ी में आज चमोली जिले के विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ल्वाणी में एक 18 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटा था. वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है, जिनमें से 44 लोगों स्वस्थ हो चुके हैं.

बता दें कि विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ल्वाणी में आज एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जिस परिवार से युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहां गत 14 जून को 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिवार के अन्य लोगों को ल्वाणी के इजरपाट प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट किया गया था. अब उसी सेंटर से 18 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.

पढ़े- क्वारंटीन सेंटर से 4 युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

डॉ. सहजाद अली ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक को कोविड केयर सेंटर भराड़ीसैंण भेज दिया गया है. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में ही रह रही उस बुजुर्ग की पुत्रवधू और उनके छोटे बच्चे का सैंपल जांच के लिए भेजा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.