थराली: कांग्रेस का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार डॉ जीतराम अपने गृह क्षेत्र थराली पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बंधाई भी दी.
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतराम ने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने केवल उत्तराखंड को मुख्यमंत्री बनाने की फैक्ट्री बनाकर रख दिया. चार साल में पूर्ण बहुमत वाली डबल इंजन सरकार ने तीन मुख्यमंत्री बदल दिए है.
पढ़ें- कांग्रेस महासचिव हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, गोदियाल ने लगाया ये आरोप
उन्होंने कहा कि आये दिन विधायक, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी एवं रूठने मनाने की गतिविधियों से प्रदेश का विकास ठप पड़ा हुआ है. बीजेपी के राज में महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम 100 के पार होने को आये हैं, लेकिन बीजेपी इसे अच्छे दिन बता रही है.
जीतराम ने कहा कि 2022 के चुनाव में जनता मन बना चुकी है कि विकास विरोधी बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है. निश्चित तौर पर कांग्रेस 2022 में उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है.