ETV Bharat / state

थराली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया बेरोजगारी सप्ताह - Congress Celebrates Unemployment Week

प्रदेश के चमोली जिले के थराली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं चौथे दिन बेरोजगारी सप्ताह मनाया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत और थराली से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रोफेसर जीतराम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

etv bharat
कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी सप्ताह
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:16 PM IST

थराली: साल 2022 आते-आते कांग्रेस अब हर मुद्दे पर राज्य और केंद्र सरकार को घेरने में जुट गई है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से मनाए जा रहे बेरोजगारी सप्ताह के आज चौथे दिन चमोली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और थराली से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रोफेसर जीतराम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

गौर हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते व्यापार संघ ने थराली बाजार को पूर्ण रूप से बंद किया गया है. वहीं, एक दिन के लॉकडाउन के चलते कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए पार्टी कार्यालय के बाहर ही अपना विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए युवाओं को रोजगार देने की मांग की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया बेरोजगारी सप्ताह.
पढ़ें-स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, मॉनसून सत्र पर 'संकट'

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है, और नौकरियों की बंदरबांट बैकडोर से केवल अपने चहेतों को कर रही है. वहीं, थराली से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रो. जीतराम ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार तो नही दे पा रही है.

जीतराम ने कहा कि सरकार बेरोजगारी के आंकड़े छुपाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कभी बेरोजगारी दर -1% बताई जा रही है, तो कभी 3 साल में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने की बात मुख्यमंत्री कह रहे हैं. लेकिन हकीकत ये है कि बेरोजगार सड़कों पर हैं, और आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस बेरोजगारों के साथ खड़ी है और 25 सितंबर तक बेरोजगारी सप्ताह में जमकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगी और आमजन से जुड़े हर मुद्दे पर सरकार से सवाल करेगी.

थराली: साल 2022 आते-आते कांग्रेस अब हर मुद्दे पर राज्य और केंद्र सरकार को घेरने में जुट गई है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से मनाए जा रहे बेरोजगारी सप्ताह के आज चौथे दिन चमोली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और थराली से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रोफेसर जीतराम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

गौर हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते व्यापार संघ ने थराली बाजार को पूर्ण रूप से बंद किया गया है. वहीं, एक दिन के लॉकडाउन के चलते कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए पार्टी कार्यालय के बाहर ही अपना विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए युवाओं को रोजगार देने की मांग की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया बेरोजगारी सप्ताह.
पढ़ें-स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, मॉनसून सत्र पर 'संकट'

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है, और नौकरियों की बंदरबांट बैकडोर से केवल अपने चहेतों को कर रही है. वहीं, थराली से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रो. जीतराम ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार तो नही दे पा रही है.

जीतराम ने कहा कि सरकार बेरोजगारी के आंकड़े छुपाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कभी बेरोजगारी दर -1% बताई जा रही है, तो कभी 3 साल में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने की बात मुख्यमंत्री कह रहे हैं. लेकिन हकीकत ये है कि बेरोजगार सड़कों पर हैं, और आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस बेरोजगारों के साथ खड़ी है और 25 सितंबर तक बेरोजगारी सप्ताह में जमकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगी और आमजन से जुड़े हर मुद्दे पर सरकार से सवाल करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.