चमोली: गन्ने के समर्थन मूल्य को लेकर शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान सदन में काफी हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार धरना दिया. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि बीते चार सालों से गन्ने के समर्थन मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. गन्ने का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है. जिससे किसान परेशान है.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार ने निर्धारित किया गन्ने का मूल्य, आदेश जारी
कांग्रेस के आरोपों को संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों को छोड़कर उत्तराखंड में किसानों को गन्ने का दाम सबसे ज्यादा मिल रहा है.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से गन्ना मूल्य को लेकर आदेश जारी किए जा चुके हैं. जिसमें गन्ने की अगेती प्रजाति के लिए ₹327 और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य ₹317 प्रति क्विंटल तय किया गया है.