थराली: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में आज भी लोग अनेकों सुविधाओं से महरुम हैं. हम बात कर रहे हैं सीमांत जनपद चमोली के थराली तहसील के उन तमाम गांवों की, जहां आज भी लोग 21वीं सदी में सरकारी योजनाओं से कोसों दूर हैं. इन लोगों के लिए फरिश्ता बने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक रिहान अशरफ रिहान इन दिनों ग्रामीणों को नाबार्ड के वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत जानकारियां दे रहे हैं.
रिहान ने लोगों को बैंकिंग सुविधा लाभ जैसे वित्तीय सुरक्षा लाभ, लेन- देन, जीवन बीमा, सरकारी योजनाओं का लाभ और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल किसान कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं जैसे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, दीनदयाल होम स्टे योजना और निशुल्क खाता खोलने की जानकारी दी. शाखा प्रबंधक रिहान अशरफ ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ लोगों को उठाना चाहिए. इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ-साथ क्षेत्र का भी विकास होगा. इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर होमस्टे योजनाओं से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा.
पढ़ेंः हरिद्वार: 25 जनवरी से होगा मां बगलामुखी का महायज्ञ, भूमानंद घाट पर होगा आयोजन
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की जिन योजनाओं की जानकारी आज तक उन्हें नहीं थी, वे जानकारी जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक रिहान अशरफ ने दी. ये जानकारियां उज्जवल भविष्य के लिए काफी फायदेमंद है.