गैरसैंण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सफेद रंग की धोती पहनी हुई थी. उसके ऊपर कुर्ता और सदरी थी. सफेद रंग की सदरी और सिर पर काले रंग की पारपंरिक उत्तराखंड टोपी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खूब जंच रहे थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य के पारंपरिक परिधान बहुत पसंद हैं. हाल ही में जब वो अपने दोनों बेटों के जनेऊ संस्कार के लिए हरिद्वार गए थे तो तब भी उन्होंने उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान ही पहने थे.
धोती कुर्ता में सदन पहुंचे वित्त मंत्री: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज के मुख्य हीरो थे. दरअसल वित्त मंत्री ही बजट पेश करते हैं. तो वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज गैरसैंण विधानसभा में उत्तराखंड का 77404.08 करोड़ का बजट पेश किया. लेकिन इस दौरान उनकी पोशाक पर सबकी नजर रही. प्रेमचंद अग्रवाल भी उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान में सजे थे. उन्होंने सफेद रंग की धोती, कत्थई रंग का कुर्ता और गेरुए रंग की वास्कट पहनी हुई थी. प्रेमचंद अग्रवाल ने भी उत्तराखंड की पारंपरिक काले रंग की टोपी धारण की हुई थी.
अपने परिधानों से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने राज्य के लोगों और खासकर युवाओं को अपनी संस्कृति और पहनावे पर फोकस करने का संदेश दिया. दरअसल आज ही उत्तराखंड का लोक पर्व फूलदेई है. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट भाषण शुरू करने से पहले फूलदेई की बधाई और शुभकामनाएं भी दी थी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand budget 2023-24: धामी सरकार के बजट में ये है खास, एक क्लिक में पढ़िए
ऑस्कर में एसएस राजामौली भी भारतीय परिधान पहनकर गए: 13 मार्च को RRR फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली अमेरिका की माया नगरी लॉस एंजेल्स में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भारतीय परिधान पहनकर पहुंचे थे. राजामौली ने भी धोती पहनी हुई थी. उनके परिधान की दुनियाभर में खूब चर्चा हुई थी.