ETV Bharat / state

जीआईसी भराड़ीसैंण पहुंचे सीएम धामी, आर्ट-क्राफ्ट कक्ष और पुस्तकालय का किया लोकार्पण - Dhami inaugurated art craft room

सीएम पुष्कर धामी ने आज राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण में आर्ट-क्राफ्ट कक्ष और पुस्तकालय का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्रों को फूलदेई की शुभकामनाएं दी. साथ ही बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की शुभकामना भी दी.

Etv Bharat
जीआईसी भराड़ीसैंण पहुंचे सीएम धामी
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:21 PM IST

देहरादून: विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण में हैं. इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण में आर्ट-क्राफ्ट कक्ष और पुस्तकालय का लोकार्पण किया. वहीं, इस अवसर पर सीएम ने छात्र-छात्राओं को फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में आने के लिए बच्चों का धन्यवाद किया.

  • मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज गैरसैंण स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण में सुदृढ़ीकरण, आर्ट-क्राफ्ट कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/d2P0Ko0Ifs

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों से कहा आप सबके आने से विधानसभा परिसर में एक अलग प्रकार की ऊर्जा आ गई. इस दौरान सीएम ने बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने को लेकर छात्रों को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि सभी छात्र अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो, ऐसी उनकी शुभकामनाएं हैं.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम जो छात्र देखने से रह गए, अगर वह अभी भी उसे देखेंगे तो उनका बहुत अच्छा मार्ग-दर्शन होगा. उन्होंने कहा भविष्य में ये बच्चे देश-प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेंगे. आज तक जिन लोगों ने भी इतिहास बनाया वे सब सामान्य स्थिति में पले बढ़े हैं. नई शिक्षा नीति में आज बहुत सारे काम हो रहे हैं और नई शिक्षा नीति लागू करने वाले उत्तराखंड देश का पहला राज्य है.
ये भी पढ़ें: Gairsain: CM धामी ने बच्चों संग मनाया फूलदेई पर्व, अन्न भोज में लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद

सीएम धामी ने कहा क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल की निधि से विद्यालय के सामान के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. हम प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल भी उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि आज बच्चे पारंपरिक वेशभूषा के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ फूलदेई लोक पर्व मनाया. इस दौरान छात्राओं ने सीएम धामी पर पुष्पवर्षा भी की. वहीं, बच्चों को अपने बीच पाकर सीएम धामी भी काफी खुश नजर आए. वहीं, धामी ने सभी बच्चों को उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई की शुभकामनाएं दी.

देहरादून: विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण में हैं. इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण में आर्ट-क्राफ्ट कक्ष और पुस्तकालय का लोकार्पण किया. वहीं, इस अवसर पर सीएम ने छात्र-छात्राओं को फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में आने के लिए बच्चों का धन्यवाद किया.

  • मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज गैरसैंण स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण में सुदृढ़ीकरण, आर्ट-क्राफ्ट कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/d2P0Ko0Ifs

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों से कहा आप सबके आने से विधानसभा परिसर में एक अलग प्रकार की ऊर्जा आ गई. इस दौरान सीएम ने बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने को लेकर छात्रों को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि सभी छात्र अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो, ऐसी उनकी शुभकामनाएं हैं.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम जो छात्र देखने से रह गए, अगर वह अभी भी उसे देखेंगे तो उनका बहुत अच्छा मार्ग-दर्शन होगा. उन्होंने कहा भविष्य में ये बच्चे देश-प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेंगे. आज तक जिन लोगों ने भी इतिहास बनाया वे सब सामान्य स्थिति में पले बढ़े हैं. नई शिक्षा नीति में आज बहुत सारे काम हो रहे हैं और नई शिक्षा नीति लागू करने वाले उत्तराखंड देश का पहला राज्य है.
ये भी पढ़ें: Gairsain: CM धामी ने बच्चों संग मनाया फूलदेई पर्व, अन्न भोज में लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद

सीएम धामी ने कहा क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल की निधि से विद्यालय के सामान के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. हम प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल भी उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि आज बच्चे पारंपरिक वेशभूषा के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ फूलदेई लोक पर्व मनाया. इस दौरान छात्राओं ने सीएम धामी पर पुष्पवर्षा भी की. वहीं, बच्चों को अपने बीच पाकर सीएम धामी भी काफी खुश नजर आए. वहीं, धामी ने सभी बच्चों को उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.