चमोली: जनपद में पहली बार 9-10 अक्टूबर को बीजेपी युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक शुरू हो रही है. इसको लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से तैयारियां की हैं. वहीं, रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी इस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए चमोली पहुंच रहे हैं.
बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के बीजेपी नेता शिरकत कर रहे हैं. सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कल सुबह 10 बजे युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में प्रतिभाग करने के लिए चमोली पहुंच रहे हैं. जहां से वह श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर कैंपस स्थित जिम हॉल में प्रदेश कार्यसमिति में प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी जनता मिलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: चुनावी मौसम में कांग्रेस को याद आए सैनिक, वोट साधने को चलाएगी 'विशेष सम्मान अभियान'
बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने कहा आज शाम 6 बजे कार्यसमिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में प्रतिभाग करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री संगठन अजेय, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल सहित सभी जनपदों के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.