चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए आज चमोली जनपद के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने लापता चल रहे दो युवकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इसके बाद मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित जिला अस्पताल पहुंचे और बीती रात मैठाणा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से झुलसे एक परिवार के 6 लोगों से मुलाकात की. उसके बाद सीएम धामी ने जिला सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इस दौरान सीएम धामी ने डॉक्टरों को सभी झुलसे व्यक्तियों का उचित उपचार करने और जिलाधिकारी को अधिक झुलसे व्यक्तियों को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी खर्च पर देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल रेफर करने के निर्देश दिए.
सीएम ने की समीक्षा बैठक: इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने चमोली में आपदा से हुए नुकसान के संबंध में जिला सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद में बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए. साथ ही पेयजल और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए भी कहा. इसके साथ ही सीएम धामी ने आपदाग्रस्त इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- चमोली के मैठाणा गांव में फटा रसोई गैस सिलेंडर, 6 लोग झुलसे
नवबंर तक सड़कों को करें गड्ढा मुक्त: बैठक में सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग को नवंबर माह में जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनता से जुड़ी कोई भी शिकायत उनके पास नहीं पहुंचनी चाहिए, उसे जिले में ही सुलझा लिया जाना चाहिए.