ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा से सटे मलारी गांव पहुंचे CM धामी, हर घर तिरंगा कार्यक्रम में कही ये बात - Har Ghar Tiranga

भारत-चीन सीमा से सटे सीमांत मलारी गांव में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जवानों से भी मुलाकात की. वहीं, श्रीनगर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई.

CM Dhami in Malari village
मलारी गांव में सीएम धामी
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 2:14 PM IST

चमोली/श्रीनगरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारत-चीन सीमा से सटे सीमांत गांव मलारी पहुंचे. जहां सीएम धामी ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में सेना के जवानों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की.इस दौरान उन्होंने सीता माता (सितूण) अखंड महायज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के मलारी गांव में सेना के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मलारी में सेना के जवानों से भी मुलाकात की. इसके बाद बड़ागांव और सीमांत गांव मलारी पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

सीएम धामी का चमोली दौरा.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सीमाओं पर प्रहरी के रूप में काम करने वाले क्षेत्रवासी और सीमा पर डटे जांबाजों की वजह से ही हम सब सुरक्षित हैं. उन्होंने ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए सभी को आजादी का अमृत महोत्सव एवं पवित्र रक्षाबंधन त्योहार की बधाई दी. साथ ही कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृतकाल होगा. उत्तराखंड आज विकास की ओर अग्रसर है और आने वाले 2025 तक इसे आदर्श राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ब है. पर्वतीय राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से विकास योजनाएं तैयार की जा रही हैं.

बदरीनाथ मास्टर प्लान के लिए ₹280 करोड़ की राशि जारीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में आवागमन को सुगम करने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. उस दिशा में भी काम हो रहा है. आज 6 घंटे में ऋषिकेश से बदरीनाथ तक पहुंचा जा रहा है. यातायात आसान हो गया है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh Karnaprayag rail line) का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही कहा कि बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान पर काम शुरू हो गया है. ₹280 करोड़ की राशि भी जारी कर दी है. जल्द ही नए स्वरूप में बाबा बदरी विशाल का प्रांगण दिखेगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के पोखरियाल गांव में बनेगा शहीद राइफलमैन हमीर का स्मारक, तिरंगा यात्रा में दिखा जोश

श्रीनगर में तिरंगा यात्राः आज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली (Tiranga Yatra in Srinagar) गई. इस यात्रा में स्कूली बच्चों, एसएसबी के जवानों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस यात्रा में 150 मीटर लंबा झंडा शहर में ले जाया गया. जोश से लबरेज लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों ने भी अपने घरों की छतों, सड़कों पर खड़े होकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया.

तिरंगा यात्रा जीजीआइसी श्रीनगर से शुरू होकर गोला बाजार, गणेश बाजार, पौड़ी रोड से होते हुए हनुमान मंदिर के रास्ते रामलीला मैदान में समाप्त हुई. यात्रा में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए बाजार की सड़कों को खाली रखा गया था. हर जगह पर पुलिस मुस्तैद नजर आई. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में 5 हजार घरों में तिरंगा लगाया गया है. ये अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा.

चमोली/श्रीनगरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारत-चीन सीमा से सटे सीमांत गांव मलारी पहुंचे. जहां सीएम धामी ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में सेना के जवानों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की.इस दौरान उन्होंने सीता माता (सितूण) अखंड महायज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के मलारी गांव में सेना के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मलारी में सेना के जवानों से भी मुलाकात की. इसके बाद बड़ागांव और सीमांत गांव मलारी पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

सीएम धामी का चमोली दौरा.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सीमाओं पर प्रहरी के रूप में काम करने वाले क्षेत्रवासी और सीमा पर डटे जांबाजों की वजह से ही हम सब सुरक्षित हैं. उन्होंने ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए सभी को आजादी का अमृत महोत्सव एवं पवित्र रक्षाबंधन त्योहार की बधाई दी. साथ ही कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृतकाल होगा. उत्तराखंड आज विकास की ओर अग्रसर है और आने वाले 2025 तक इसे आदर्श राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ब है. पर्वतीय राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से विकास योजनाएं तैयार की जा रही हैं.

बदरीनाथ मास्टर प्लान के लिए ₹280 करोड़ की राशि जारीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में आवागमन को सुगम करने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. उस दिशा में भी काम हो रहा है. आज 6 घंटे में ऋषिकेश से बदरीनाथ तक पहुंचा जा रहा है. यातायात आसान हो गया है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh Karnaprayag rail line) का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही कहा कि बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान पर काम शुरू हो गया है. ₹280 करोड़ की राशि भी जारी कर दी है. जल्द ही नए स्वरूप में बाबा बदरी विशाल का प्रांगण दिखेगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के पोखरियाल गांव में बनेगा शहीद राइफलमैन हमीर का स्मारक, तिरंगा यात्रा में दिखा जोश

श्रीनगर में तिरंगा यात्राः आज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली (Tiranga Yatra in Srinagar) गई. इस यात्रा में स्कूली बच्चों, एसएसबी के जवानों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस यात्रा में 150 मीटर लंबा झंडा शहर में ले जाया गया. जोश से लबरेज लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों ने भी अपने घरों की छतों, सड़कों पर खड़े होकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया.

तिरंगा यात्रा जीजीआइसी श्रीनगर से शुरू होकर गोला बाजार, गणेश बाजार, पौड़ी रोड से होते हुए हनुमान मंदिर के रास्ते रामलीला मैदान में समाप्त हुई. यात्रा में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए बाजार की सड़कों को खाली रखा गया था. हर जगह पर पुलिस मुस्तैद नजर आई. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में 5 हजार घरों में तिरंगा लगाया गया है. ये अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा.

Last Updated : Aug 16, 2022, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.