थराली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को थराली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे. ग्वालदम हैलीपैड पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्होंने थराली विधानसभा क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा किया है. थराली विधानसभा क्षेत्र में आपदा से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा सरकार आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है. सीएम धामी ने कहा सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द स्थितियों को सामान्य किया जाये.
सीएम धामी बोले बागेश्वर में खिलेगा कमल: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया. सीएम धाम ने कहा बागेश्वर से पूर्व विधायक चंदन रामदास का यूं चले जाना बागेश्वर के विकास के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने बागेश्वर के विकास के लिए बहुत सपने देखे थे. हम उनके सपनों को साकार करेंगे. मुख्यमंत्री धामी ने कहा बागेश्वर का चुनाव हार जीत का चुनाव नहीं बल्कि चन्दन रामदास के सपनों को साकार करने का चुनाव है. सीएम धामी ने कहा 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. इसे देखते हुए चंपावत में हुए उपचुनाव में लोगों ने विकास को चुना. इसी तरह बागेश्वर की जनता भी विकास को चुनेगी, जिससे बागेश्वर में कमल खिलेगा.
धन सिंह रावत भी पहुंचे ग्वालदम: सीएम धामी के दौरे से पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी ग्वालदम पहुंचे. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम का निरीक्षण किया. उन्होंने स्मार्ट क्लासेज का निरीक्षण करने के साथ ही छात्र छात्राओं से सीधा संवाद किया. इसके साथ ही धन सिंह रावत ने ग्वालदम इंटर कालेज को पीएम श्री विद्यालय में सम्मिलित करने के साथ ही इंटर कॉलेज ग्वालदम को कंप्यूटर देने की घोषणा भी की. धन सिंह रावत ने कहा अगले वर्ष से उत्तराखंड के प्रत्येक विद्यालय में बुक बैंक खोले जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा.
पढ़ें- Bageshwar by election 2023: पार्वती दास के समर्थन में सीएम धामी का रोड शो, गरुड़ में उमड़ी भीड़
थराली में बनेगा उपजिला अस्पताल: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने थराली में उप जिला अस्पताल बनाये जाने की घोषणा पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा सरकार ने थराली में उप जिला चिकित्सालय के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से इंफास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना बनाई है. इसका सीधा लाभ थराली की जनता को मिलेगा.