चमोली: सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य द्वार गोविंद घाट में सुबह 5 बजे भारी बारिश के कारण बादल फटने से भारी तबाही हुई है. पार्किंग में खड़े तीर्थयात्रियों के एक दर्जन से अधिक वाहन मलबे में दबे हुए हैं. हालांकि, घटना में किसी तरह की जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है. मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटा है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया,पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान व एसडीएम जोशीमठ ने गोविंदघाट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल, विद्युत और बंद पड़ी सड़कों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए गये.
शनिवार सुबह गोविंदघाट क्षेत्र में बादल फटने की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. बादल फटने से तूपपानी, गोठमा, टामचा, कारुना में गधेरे उफान पर आ गये. जिससे गुरुद्वारे के पास बनी पार्किंग में खड़ी तीर्थ यात्रियों के करीब एक दर्जन से अधिक वाहन मलबे की चपेट में आ गये. गोविंदघाट में बादल फटने के बाद मलबा और पत्थर आने से करीब 6 दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
पढ़ें-कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने ऋषिकेश पंहुचे दीपक रावत, गंगा घाटों का किया निरीक्षण
इसके साथ ही कई दुकानों में मलबा भी घुस गया है. क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाई-वे भी कई स्थानों अवरुद्ध चल रहा है. गोविंदघाट में ही बदरीनाथ हाईवे पर बादल फटने से करीब 100 मीटर हिस्सा बह गया है. जिसके कारण बदरीनाथ हाईवे से गोविंदघाट जाने वाली सड़क भी पूरी तरह अवरुद्ध पड़ी हुई है.
पढ़ें-बेटी पैदा होने पर पत्नी को दिया तलाक, पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान मौके पर पहुंचे. करीब 11 बजे जिलाधिकारी ने गोविंदघाट पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने राहत और बचाव कार्यो में जुटे अधिकारियों और एसडीआरएफ के जवानों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.
पढ़ें-नरेंद्र नगरः यहां खुद 'बीमार' है अस्पताल, लापरवाही मरीजों पर पड़ रही भारी
जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने बताया कि गोविंदघाट क्षेत्र में सुबह 5 बजे बादल फटने की घटना से करीब 6 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसमें कि कुछ दुकानें जिला पंचायत चमोली की भी हैं. उन्होंने बताया कि सुबह कई जगह पर बदरीनाथ हाइवे बंद होने के कारण तीर्थ यात्रियों को चमोली,पीपलकोटी और जोशीमठ में रोका गया है. सड़क बंद होने से गोविंदघाट,पांडुकेश्वर में फंसे यात्रियों को स्थानीय वाहनों के जरिये जोशीमठ पहुंचाया जा रहा है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि हाईवे खुलने में करीब 2 दिन तक का समय लग सकता है. स्थिति सामान्य होने तक बदरीनाथ यात्रा भी बंद की गई है.