ETV Bharat / state

गैरसैंण में विकास की बयार, 240 करोड़ रुपए की योजनाओं का CM ने किया लोकार्पण और शिलान्यास - गैरसैंण में बनेगा सचिवायल

मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जो भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी.

gairsain
गैरसैंण में विकास की बहार
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 7:05 PM IST

चमोली: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वहीं पर अलग-अलग विभागों के 240 करोड़ 16 लाख 18 हजार रुपए के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

विधानसभा भवन के बाद भराड़ीसैंण में जल्द ही 110 करोड़ रुपए की लागत से सचिवालय का निर्माण कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सुनियोजित विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाकर अल्पकालीन व दीर्घकालीन योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इसमें विशेषज्ञों की राय ली जाएगी.

गैरसैंण में विकास की बयार

इन विकास कार्यों का किया गया लोकापर्ण

  • मलारी में खेल को बढ़ावा देने के लिए 35 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा.
  • मलारी-नीति मोटर मार्ग पर मेहर गांव तक 20 लाख लगात से 1.5 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण किया जाएगा.
  • कर्णप्रयाग में 588.36 लाख रुपए की लागत से आईटीआई से सुभाषनगर तक पैदल पुल का निर्माण कराया जाएगा.
  • 96.70 लाख रुपए की लागत से उज्ज्वलपुर-बैनोली मोटर मार्ग से ऐरोली तक मोटर मार्ग का नव निर्माण.
  • 92.12 लाख रुपए की लागत से किमधार-स्यान-किशनपुर मोटर मार्ग का नव निर्माण.
  • 60.20 लाख रुपए की लागत से महावीर चक्र विजेता सिपाही स्व. अनुसूया प्रसाद के पैतृक गांव नौना को जोड़ने हेतु मोटर मार्ग का नव निर्माण किया जाएगा.
  • अनुसूया माता मन्दिर में यात्री शैड का निर्माण 51.76 लाख लागत से.
  • जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण 30.29 लाख रुपए की लागत से.
  • लंगासू में पंचकर्मा हॉल का निर्माण लागत 11.51 लाख रुपए.
  • बैरासकुण्ड मन्दिर का सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 49.80 लाख रुपए.
  • रा.इ.का नारायणबगड में कक्षों का निर्माण लागत 20 लाख रुपए.
  • जनपद चमोली के अन्तर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुदृढीकरण मरम्मत कार्य लागत 15.30 लाख रुपए.
  • जनपद चमोली के अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में लेवर रूम का सुदृढीकरण का कार्य लागत 30 लाख रुपए.
  • बदरीनाथ में सीवर सफाई हेतु सेक्शन कम जैटिंग मशीन क्रय 35 लाख रुपए.
  • 85.62 लाख रुपए की लागत से ऐरवाडी सिरपा और सिमतोली पेयजल योजना का निर्माण.
  • 154.77 लाख रुपए की लागत से गैरोली मल्ली, कनोठ और कोली मल्ली में पेयजल योजना का निर्माण
  • 19.20 लाख रुपए की लागत से बेरफाला, नाकोट लगा डिम्मर का निर्माण.
  • 123.85 लाख रुपए की लागत से थराली में कोलपुडी टेंक नहर निर्माण कार्य.
  • 73.24 लाख रूपए की लागत से राजकीय इंटर कालेज पीपलकोटी में चार अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण.

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

  • गैरसैंण शहर और एडज्वाइनिंग आबादी में पेयजल आपूर्ति हेतु रामगंगा नदी पर बांध निर्माण कार्य लागत 6535.64 लाख रुपए.
  • विकास खण्ड दशोली में बछेरधार से बछेर गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 204.17 लाख रुपए.
  • कुण्ड काॅलोनी गोपेश्वर में राजस्व विभाग के टाइप-1 के चार आवासों का निर्माण लागत 52 लाख रुपए.
  • बदरीनाथ में चिकित्सा अधिकारियों और अन्य विभागीय स्टाफ हेतु हाॅस्टल का निर्माण लागत 100 लाख रुपए.
  • बदरीनाथ में यात्रियों की सुविधा हेतु चार कक्षों का निर्माण लागत 50 लाख रुपए.
  • सिरोपाणी गंजेड मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 117.43 लाख रुपए.
  • राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद चमोली के विधान सभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के विकास खण्ड गैरसैंण में बूंगीधार-मेहलचोरी-बछुवाबाण मोटर मार्ग के किमी-51 में डामरीकरण एवं सुधारीकरण (द्वितीय चरण) कार्य लागत 60 लाख रुपए.
  • जनपद चमोली के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के विकासखण्ड गैरसैंण में पुनगांव-विषौणा मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 312.93 लाख रुपए.
  • पंयाताल-त्युखर-चिरबटिया मोटर मार्ग का निर्माण लागत 133.63 लाख रुपए.
  • मरघट- बाराकोट से सिंगोण गांव सिल्ला तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 215.71 लाख रुपए.

चमोली: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वहीं पर अलग-अलग विभागों के 240 करोड़ 16 लाख 18 हजार रुपए के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

विधानसभा भवन के बाद भराड़ीसैंण में जल्द ही 110 करोड़ रुपए की लागत से सचिवालय का निर्माण कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सुनियोजित विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाकर अल्पकालीन व दीर्घकालीन योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इसमें विशेषज्ञों की राय ली जाएगी.

गैरसैंण में विकास की बयार

इन विकास कार्यों का किया गया लोकापर्ण

  • मलारी में खेल को बढ़ावा देने के लिए 35 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा.
  • मलारी-नीति मोटर मार्ग पर मेहर गांव तक 20 लाख लगात से 1.5 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण किया जाएगा.
  • कर्णप्रयाग में 588.36 लाख रुपए की लागत से आईटीआई से सुभाषनगर तक पैदल पुल का निर्माण कराया जाएगा.
  • 96.70 लाख रुपए की लागत से उज्ज्वलपुर-बैनोली मोटर मार्ग से ऐरोली तक मोटर मार्ग का नव निर्माण.
  • 92.12 लाख रुपए की लागत से किमधार-स्यान-किशनपुर मोटर मार्ग का नव निर्माण.
  • 60.20 लाख रुपए की लागत से महावीर चक्र विजेता सिपाही स्व. अनुसूया प्रसाद के पैतृक गांव नौना को जोड़ने हेतु मोटर मार्ग का नव निर्माण किया जाएगा.
  • अनुसूया माता मन्दिर में यात्री शैड का निर्माण 51.76 लाख लागत से.
  • जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण 30.29 लाख रुपए की लागत से.
  • लंगासू में पंचकर्मा हॉल का निर्माण लागत 11.51 लाख रुपए.
  • बैरासकुण्ड मन्दिर का सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 49.80 लाख रुपए.
  • रा.इ.का नारायणबगड में कक्षों का निर्माण लागत 20 लाख रुपए.
  • जनपद चमोली के अन्तर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुदृढीकरण मरम्मत कार्य लागत 15.30 लाख रुपए.
  • जनपद चमोली के अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में लेवर रूम का सुदृढीकरण का कार्य लागत 30 लाख रुपए.
  • बदरीनाथ में सीवर सफाई हेतु सेक्शन कम जैटिंग मशीन क्रय 35 लाख रुपए.
  • 85.62 लाख रुपए की लागत से ऐरवाडी सिरपा और सिमतोली पेयजल योजना का निर्माण.
  • 154.77 लाख रुपए की लागत से गैरोली मल्ली, कनोठ और कोली मल्ली में पेयजल योजना का निर्माण
  • 19.20 लाख रुपए की लागत से बेरफाला, नाकोट लगा डिम्मर का निर्माण.
  • 123.85 लाख रुपए की लागत से थराली में कोलपुडी टेंक नहर निर्माण कार्य.
  • 73.24 लाख रूपए की लागत से राजकीय इंटर कालेज पीपलकोटी में चार अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण.

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

  • गैरसैंण शहर और एडज्वाइनिंग आबादी में पेयजल आपूर्ति हेतु रामगंगा नदी पर बांध निर्माण कार्य लागत 6535.64 लाख रुपए.
  • विकास खण्ड दशोली में बछेरधार से बछेर गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 204.17 लाख रुपए.
  • कुण्ड काॅलोनी गोपेश्वर में राजस्व विभाग के टाइप-1 के चार आवासों का निर्माण लागत 52 लाख रुपए.
  • बदरीनाथ में चिकित्सा अधिकारियों और अन्य विभागीय स्टाफ हेतु हाॅस्टल का निर्माण लागत 100 लाख रुपए.
  • बदरीनाथ में यात्रियों की सुविधा हेतु चार कक्षों का निर्माण लागत 50 लाख रुपए.
  • सिरोपाणी गंजेड मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 117.43 लाख रुपए.
  • राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद चमोली के विधान सभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के विकास खण्ड गैरसैंण में बूंगीधार-मेहलचोरी-बछुवाबाण मोटर मार्ग के किमी-51 में डामरीकरण एवं सुधारीकरण (द्वितीय चरण) कार्य लागत 60 लाख रुपए.
  • जनपद चमोली के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के विकासखण्ड गैरसैंण में पुनगांव-विषौणा मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 312.93 लाख रुपए.
  • पंयाताल-त्युखर-चिरबटिया मोटर मार्ग का निर्माण लागत 133.63 लाख रुपए.
  • मरघट- बाराकोट से सिंगोण गांव सिल्ला तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 215.71 लाख रुपए.
Last Updated : Nov 18, 2020, 7:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.