ETV Bharat / state

चीन सीमा तक भारतीय सेना की पहुंच हुई आसान, शुरू हुआ जोशीमठ-रिमखिम बॉर्डर मार्ग - पुनार पुल चमोली न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले डबल लाइन बॉर्डर रोड और पुनार पुल का शुभारम्भ करने जोशीमठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीआरओ के कार्यों की सराहना की. इस मार्ग के बनने से रिमखिम तक सैन्य वाहन जा सकेंगे, जो सुरक्षा के लिहाज से भारत का बड़ा कदम है.

india-china border chamoli updates , भारत चीन सीमा चमोली समाचार
भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन .
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 10:34 PM IST

चमोली: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसके तहत बीआरओ ने तय समय से पहले भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-रिमखिम डबल लाइन बॉर्डर रोड का निर्माण पूरा कर लिया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को इस डबल लाइन रोड और पुनार पुल का शुभारंभ किया. सामरिक दृष्टि से देश की सुरक्षा को लेकर इस रोड का बहुत ही महत्व है. चीन लंबे वक्त से इस सड़क मार्ग के निर्माण का विरोध कर रहा था.

बीआरओ के शिवालिक प्रोजेक्ट के तहत ₹265 करोड़ की लागत से निर्मित 62.66 किलोमीटर डबल लाइन बॉर्डर रोड का निर्माण हुआ है. वहीं पुनार पुल का निर्माण 4 करोड़ 94 लाख 30 हजार की लागत से किया गया. इस सड़क निर्माण से अब भारतीय सेना और ITBP की पहुंच चीन सीमा तक आसान हो गई है.

सीएम ने बीआरओ के अधिकारियों को तय समय से पहले पुल निर्माण करने पर बधाई दी और बीआरओ की कार्यशैली की जमकर सराहना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जोशीमठ से ही मत्स्य विभाग चमोली की फिश आउटलेट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ें-2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम: CM त्रिवेंद्र

इस वजह से महत्वपूर्ण है जोशीमठ-रिमखिम बॉर्डर मार्ग

अब तक जवानों को चौकियों तक पहुंचने के लिए सुमना से रिमखिम तक करीब 20 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती थी. इस दौरान जवानों को साजो सामान पीठ पर लादकर या हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचाना पड़ता था. जोशीमठ-रिमखिम मार्ग बनने से सेना के वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है.

सामरिक महत्व के इस मार्ग का निर्माण चीन नहीं होने देना चाहता था. फिर भी भारत ने इस खतरनाक मार्ग पर सड़क बना डाली. अब चीन की सीमा मात्र 8 किलोमीटर दूर रह गई है, जहां सेना के जवान आसानी से नजर रख सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से रिमखिम तक सैन्य वाहनों की आवाजाही एक बड़ा कदम है. बीआरओ के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर एएस राठौर ने बताया कि जोशीमठ से रिमखिम बॉर्डर तक डबल लाइन सड़क बनने से अब सफर 3 घंटों में पूरा हो जाएगा, जबकि पहले इस सफल के लिए 10 घंटे लगते थे.

जल्द होगी भूमि बंदोबस्ती की व्यवस्था

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के दो जनपदों में जल्द ही भूमि बंदोबस्ती की व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है, ताकि सैकड़ों वर्षों से गांवों में रह रहे लोगों को उनके अधिकार मिल सके. साथ ही मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में स्टेडियम और वाहन पार्किंग की भी घोषणा की. वहीं आचार्य डॉ. प्रदीप सेमवाल द्वारा आपदा और ज्योतिष पर लिखी पुस्तक का भी विमोचन भी किया .

चमोली: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसके तहत बीआरओ ने तय समय से पहले भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-रिमखिम डबल लाइन बॉर्डर रोड का निर्माण पूरा कर लिया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को इस डबल लाइन रोड और पुनार पुल का शुभारंभ किया. सामरिक दृष्टि से देश की सुरक्षा को लेकर इस रोड का बहुत ही महत्व है. चीन लंबे वक्त से इस सड़क मार्ग के निर्माण का विरोध कर रहा था.

बीआरओ के शिवालिक प्रोजेक्ट के तहत ₹265 करोड़ की लागत से निर्मित 62.66 किलोमीटर डबल लाइन बॉर्डर रोड का निर्माण हुआ है. वहीं पुनार पुल का निर्माण 4 करोड़ 94 लाख 30 हजार की लागत से किया गया. इस सड़क निर्माण से अब भारतीय सेना और ITBP की पहुंच चीन सीमा तक आसान हो गई है.

सीएम ने बीआरओ के अधिकारियों को तय समय से पहले पुल निर्माण करने पर बधाई दी और बीआरओ की कार्यशैली की जमकर सराहना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जोशीमठ से ही मत्स्य विभाग चमोली की फिश आउटलेट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ें-2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम: CM त्रिवेंद्र

इस वजह से महत्वपूर्ण है जोशीमठ-रिमखिम बॉर्डर मार्ग

अब तक जवानों को चौकियों तक पहुंचने के लिए सुमना से रिमखिम तक करीब 20 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती थी. इस दौरान जवानों को साजो सामान पीठ पर लादकर या हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचाना पड़ता था. जोशीमठ-रिमखिम मार्ग बनने से सेना के वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है.

सामरिक महत्व के इस मार्ग का निर्माण चीन नहीं होने देना चाहता था. फिर भी भारत ने इस खतरनाक मार्ग पर सड़क बना डाली. अब चीन की सीमा मात्र 8 किलोमीटर दूर रह गई है, जहां सेना के जवान आसानी से नजर रख सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से रिमखिम तक सैन्य वाहनों की आवाजाही एक बड़ा कदम है. बीआरओ के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर एएस राठौर ने बताया कि जोशीमठ से रिमखिम बॉर्डर तक डबल लाइन सड़क बनने से अब सफर 3 घंटों में पूरा हो जाएगा, जबकि पहले इस सफल के लिए 10 घंटे लगते थे.

जल्द होगी भूमि बंदोबस्ती की व्यवस्था

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के दो जनपदों में जल्द ही भूमि बंदोबस्ती की व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है, ताकि सैकड़ों वर्षों से गांवों में रह रहे लोगों को उनके अधिकार मिल सके. साथ ही मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में स्टेडियम और वाहन पार्किंग की भी घोषणा की. वहीं आचार्य डॉ. प्रदीप सेमवाल द्वारा आपदा और ज्योतिष पर लिखी पुस्तक का भी विमोचन भी किया .

Intro:उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज भारत -चीन सीमा को जोड़ने वाले बीआरओ के शिवालिक प्रोजेक्ट के तहत 265 करोड़ की लागत से निर्मित 62.66 किलोमीटर डबल लाइन बॉर्डर रोड और 4 करोड़ 94 लाख 30 हजार की लागत से निर्मित पुनार पुल का सुभारम्भ करने जोशीमठ पहुंचे।जंहा पहुंचकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फीता काटकर पुल का लोकार्पण किया,साथ ही सीएम ने जोशीमठ में वाहन पार्किंग और स्टेडियम की भी घोषणा की।

रेडी टू एयर खबर।


Body:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मंगलवार को सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में सीमा सड़क संगठन के शिवालिक प्रोजेक्ट द्वारा 265 करोड़ की लागत से निर्मित 62.66 किमी जोशीमठ -मलारी डबल लाइन राज्यमार्ग और् 494.30 लाख की लागत से पुनार पुल का लोकापर्ण किया।सीएम ने बीआरओ के अधिकारियों को तय समय से पहले पुल निर्माण करने पर बधाई दी।और बीआरओ की कार्यशैली की जमकर मंच से सराहना की ।इस दौरान मुख्यमंत्री ने जोशीमठ से ही मत्स्य विभाग चमोली की फिश आउटलेट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही आचार्य डॉ. प्रदीप सेमवाल द्वारा आपदा और ज्योतिष पर लिखी पुस्तक का भी विमोचन भी किया।


Conclusion:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के दो जनपदो में जल्द ही भूमि बंदोबस्ती की व्यवस्था की शुरुवात की जा रही है।ताकि सैकड़ो वर्षो से गांवों में रह रहे लोगो को उनके अधिकार मिल सके,साथ ही मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में स्टेडियम,और वाहन पार्किंग की भी घोषणा की ।

बाईट-त्रिवेंद सिंह रावत-मुख्यमंत्री उत्तराखंड।

बीआरओ के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर ए .एस राठौर ने बताया कि जोशीमठ से रिमखिम बॉर्डर तक डबल लाइन सडक बनने से 3 घंटो में सफर पूरा हो रहा है ,जबकि पूर्व में जोशीमठ से रिमखिम पहुंचने में सेना के वाहनो को 10 घंटो का समय लग जाता था।

बाईट- ब्रिगेडियर ए .एस राठौर-मुख्य अभियंता बीआरओ।
Last Updated : Dec 24, 2019, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.