थरालीः उच्च न्यायालय नैनीताल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने थराली पहुंचकर नवनिर्मित सिविल जज जूनियर डिवीजन भवन का विधिवत उद्घाटन किया. इससे पहले मुख्य न्यायाधीश के थराली पहुंचने पर जिला न्यायाधीश चमोली राजेन्द्र सिंह चौहान, थराली की न्यायिक मजिस्ट्रेट सहिस्ता बानो और बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष देवीदत्त कुनियाल ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया.
उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ को पुलिस के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने थराली में नवनिर्मित न्यायालय परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया.
पढ़ेंः आंदोलनरत किसानों को लेकर कांग्रेस ने रखा पक्ष, गिनाईं समस्याएं
बता दें कि लंबे अरसे से थराली में सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय पूर्व तहसील परिसर के ही भवन में चल रहा था. 2011 में न्यायालय परिसर का निर्माण कार्य शुरू हुआ. 9 वर्षो बाद न्यायालय परिसर का विधिवत उद्घाटन किया गया है.