चमोलीः राजस्थान के बीकानेर में तैनात गढ़वाल राइफल के एक जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. रोहित की मौत की खबर मिलते ही सेंती गांव में मातम पसर गया है. रोहित दो साल पहले ही गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुआ था. वो अपने घर का इकलौता बेटा था. वहीं, जवान के मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक घाट विकासखंड के सैती गांव के रोहित (22) की राजस्थान के बीकानेर में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन दिनों सेना में उसकी विभागीय परीक्षाएं चल रही थी. बीते दो फरवरी को दोपहर में परीक्षा के लिए अपनी सीट देखने जाते वक्त अचानक रोहित बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था. मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जवानों और अधिकारियों ने उसे सेना अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि रोहित पुत्र मथुरा प्रसाद बीते 2017 में लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुआ था. अभी उसकी तैनाती बीकानेर राजस्थान में थी. रोहित एक महीने की छुट्टी बिताकर बीते 17 जनवरी को बीकानेर के लिए लौटा था. वो अपने परिवार का एकमात्र सहारा था. रोहित की मौत की सूचना मिलते ही उसकी मां लीला देवी और बहिन किरन का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही गांव में मातम छाया हुआ है. घटना के बाद सेंती गांव के एक भी घर के चूल्हे नहीं जले हैं.