चमोली: लॉकडाउन के कारण देहरादून मे फंसे चमोली जिले के लोगों को उत्तराखंड परिवहन निगम की 41 बसों से चमोली लाया गया है. देहरादून से गौचर पहुंचे 1015 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया और सबसे आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से इंस्टॉल करवाया जा रहा है. आज दिन तक सभी को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया है.
बता दें, जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 4 मेडिकल टीमें तैनात की हैं. सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और नागरिकों से 14 दिनों तक घर में ही होम क्वारंटाइन रहने के लिए शपथ पत्र लिया जा रहा है. साथ ही गौचर मेला मैदान में बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए फूड पैकेट भी बांटे जा रहे हैं.
पढ़े- LOCKDOWN में 'वेडिंग फ्रॉम होम', ऑनलाइन हुये फेरे, इंटरनेट पर विदाई
वहीं, तहसील मुख्यालय से अन्य स्थानों के लोगों को घर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने अलग से भी वाहनों की व्यवस्था की गई है ताकि सभी अपने घरों तक पहुंच सकें. गौचर में जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से लोग खासे खुश नजर आए, उनके चेहरे पर अपने गृह जनपद पहुंचने की खुशी भी साफ दिखी. अभी तक 2500 से अधिक लोग घर वापसी कर चुके हैं.