चमोली: साल 2023 के शुरुआती महीने में चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर मंदिर मार्ग स्थित एक मोबाइल की दुकान से मोबाइल और कैमरे चोरी हुए. इस अपराध में चमोली पुलिस ने एक लड़के को गिरफ़्तार किया. उस दौरान पुलिस ने जब लड़के से चोरी की वजह पूछी तो उसने बताया कि वह रैपर है. रैप रिकॉर्ड करने के लिए उसने मोबाइल और कैमरे की चोरी की है. तब उसने पुलिस के कहने उसने अपनी की गई चोरी के ऊपर पछतावे पर बनाया गया रैप भी सुनाया. जिसका वीडियो खूब वायरल भी हुआ.
चोरी की घटना के आरोप में तब पुलिस ने आरोपी लड़के को जेल भी भेजा, लेकिन जेल से छूटने के बाद रैप का शौकीन सुमित खत्री एक बार फिर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. इस बार उसने कैमरे और मोबाइल नहीं बल्कि किसी के घर से लाखों रुपयों के गहनों पर हाथ साफ किया है.
पढ़ें- लक्सर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 14 बाइकें बरामद, गौचर में बड़ी चोरी का खुलासा
गौचर में चोरी का खुलाासा: बीते दिनो गौचर में एक घर से लाखों की चोरी हो गयी थी. जिसमें चोर ने घर का ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख के सोने के जेवर, सोने का मंगल सूत्र, सोने की अंगूठी ,सोने की नथ,आदि कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस टीम ने आज इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. आरोपी पूर्व में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
पढे़ं- स्टाफ की कमी से जूझ रहा हल्द्वानी महिला अस्पताल, कैसे होगा जच्चा बच्चा का इलाज?