ETV Bharat / state

Chamoli: भोटिया जनजाति पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार - चमोली लेटेस्ट न्यूज

भोटिया जनजाति पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी शिक्षक भगवती प्रसाद पुरोहित को गिरफ्तार किया है. आरोप पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है. आरोपी पर साल 2016 में भी इस तरह का मामला दर्ज हो चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 3:55 PM IST

चमोली: सोशल मीडिया पर जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम भगवती प्रसाद पुरोहित है, जिसके खिलाफ पुष्कर सिंह राणा ने बीते 18 फरवरी को चमोली के गोपेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुष्कर सिंह राणा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि भगवती प्रसाद पुरोहित ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट की है, उससे भोटिया जनजाति के सामाजिक स्वाभिमान को आघात पहुंचा है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गोपेश्वर थाने में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
पढ़ें- Protest in Gopeshwar: प्रोफेसर के कथित बयान से नाराज भोटिया समाज सड़क पर उतरा, गिरफ्तारी की मांग

एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह को दी थी. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके बाद आज 7 मार्च को आरोपी पुलिस का हाथ आ गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ साल 2016 में भी अनुसूचित जाति वर्ग पर जानबूझकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार इस तरह के काम कर रहा था, जिसकी वजह से इस बार उस पर कड़ी कार्रवाई की गई है.

विवाद का कारण: दरअसल, बीते 10 जनवरी को दीपक ढौंडियाल नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से हरिद्वार जिल के पीजी कॉलेज में तैनात चमोली निवासी प्रोफेसर भगवती प्रसाद पुरोहित का लेख अपलोड किया था. दीपक ढौंडियाल ने भगवती प्रसाद पुरोहित का जो लेख अपलोड किया था, उसमें भोटिया जनजाति की महिलाओं के लिए कुछ आपत्तिजनक बाते लिखी गई थी, जिसके खिलाफ भोटिया जनजाति के लोगों ने गोपेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

चमोली: सोशल मीडिया पर जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम भगवती प्रसाद पुरोहित है, जिसके खिलाफ पुष्कर सिंह राणा ने बीते 18 फरवरी को चमोली के गोपेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुष्कर सिंह राणा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि भगवती प्रसाद पुरोहित ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट की है, उससे भोटिया जनजाति के सामाजिक स्वाभिमान को आघात पहुंचा है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गोपेश्वर थाने में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
पढ़ें- Protest in Gopeshwar: प्रोफेसर के कथित बयान से नाराज भोटिया समाज सड़क पर उतरा, गिरफ्तारी की मांग

एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह को दी थी. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके बाद आज 7 मार्च को आरोपी पुलिस का हाथ आ गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ साल 2016 में भी अनुसूचित जाति वर्ग पर जानबूझकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार इस तरह के काम कर रहा था, जिसकी वजह से इस बार उस पर कड़ी कार्रवाई की गई है.

विवाद का कारण: दरअसल, बीते 10 जनवरी को दीपक ढौंडियाल नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से हरिद्वार जिल के पीजी कॉलेज में तैनात चमोली निवासी प्रोफेसर भगवती प्रसाद पुरोहित का लेख अपलोड किया था. दीपक ढौंडियाल ने भगवती प्रसाद पुरोहित का जो लेख अपलोड किया था, उसमें भोटिया जनजाति की महिलाओं के लिए कुछ आपत्तिजनक बाते लिखी गई थी, जिसके खिलाफ भोटिया जनजाति के लोगों ने गोपेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.