ETV Bharat / state

जनशक्ति को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपए लेकर हुआ था फरार

आखिरकार जनशक्ति मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार आरोपी चमोली पुलिस के हाथ चढ़ गया है. आरोपी कपिल देव राठी ने 5 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. जिस पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था.

Chamoli Police Arrested Accused From Delhi
कपिल देव राठी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 10:50 PM IST

कपिल देव राठी गिरफ्तार

चमोलीः जनशक्ति मल्टीस्टेट/मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के नाम पर लोगों से 5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी कपिल देव राठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चमोली पुलिस ने क्राइम ब्रांच दिल्ली की मदद से आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी कपिल देव राठी के अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

चमोली पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपी कपिल देव राठी, मोनिका कपूर, पंकज गंभीर निवासी नागालो दिल्ली और अनिल रावत निवासी मुनिकी रेती टिहरी ने जनशक्ति मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी के नाम पर शाखाएं खोली. यह शाखाएं चमोली जिले के पोखरी, गोपेश्वर, चमोली कस्बा, जोशीमठ, नंदानगर में खोली गई. जहां लोगों को कम दस्तावेज के साथ लोन का लालच देकर लाखों रुपए जमा करवाए.

कुछ समय बाद आरोपी लोगों के करीब 5 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए.वहीं, पीड़ितों की शिकायत पर 23 मार्च 2022 को गोपेश्वर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही चमोली समेत अन्य बाहरी थानों में भी धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने कपिल देव राठी और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंः टिहरी से नाबालिग लड़की को भगाया फिर किया रेप, अब भुगतनी होगी 20 साल की सजा

चमोली एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि सोसायटी के मुखिया और मुख्य आरोपी कपिल देव की गिरफ्तारी के लिए चमोली से पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने दिल्ली पहुंचकर दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद ली और आरोपी को बरकवाला नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

मामले के अन्य आरोपी अनिल रावत और पंकज गंभीर को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों की ओर से जमा की गई धनराशि के बैंक खातों को पुलिस पहले ही सीज करा चुकी है. आरोपियों पर चमोली थाने में गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

कपिल देव राठी गिरफ्तार

चमोलीः जनशक्ति मल्टीस्टेट/मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के नाम पर लोगों से 5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी कपिल देव राठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चमोली पुलिस ने क्राइम ब्रांच दिल्ली की मदद से आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी कपिल देव राठी के अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

चमोली पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपी कपिल देव राठी, मोनिका कपूर, पंकज गंभीर निवासी नागालो दिल्ली और अनिल रावत निवासी मुनिकी रेती टिहरी ने जनशक्ति मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी के नाम पर शाखाएं खोली. यह शाखाएं चमोली जिले के पोखरी, गोपेश्वर, चमोली कस्बा, जोशीमठ, नंदानगर में खोली गई. जहां लोगों को कम दस्तावेज के साथ लोन का लालच देकर लाखों रुपए जमा करवाए.

कुछ समय बाद आरोपी लोगों के करीब 5 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए.वहीं, पीड़ितों की शिकायत पर 23 मार्च 2022 को गोपेश्वर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही चमोली समेत अन्य बाहरी थानों में भी धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने कपिल देव राठी और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंः टिहरी से नाबालिग लड़की को भगाया फिर किया रेप, अब भुगतनी होगी 20 साल की सजा

चमोली एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि सोसायटी के मुखिया और मुख्य आरोपी कपिल देव की गिरफ्तारी के लिए चमोली से पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने दिल्ली पहुंचकर दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद ली और आरोपी को बरकवाला नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

मामले के अन्य आरोपी अनिल रावत और पंकज गंभीर को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों की ओर से जमा की गई धनराशि के बैंक खातों को पुलिस पहले ही सीज करा चुकी है. आरोपियों पर चमोली थाने में गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.