ETV Bharat / state

चमोली: मोटरमार्ग पर गिरा बोल्डर, उदासीन बना रहा विभाग, राहगीरों ने श्रमदान कर खोली सड़क - चमोली ताजा समाचार टुडे

बोल्डर गिरने से चमोली में लासी-सरतोली मोटरमार्ग मजोठी के समीप बाधित हो गया. जिसकी वजह से मार्ग 8 घंटे तक बंद रहा. वहीं, प्रशासन की उदासीनता देखते हुए वाहन चालकों और राहगीरों ने श्रमदान कर मार्ग को खोला.

road blocked due to boulder fell down
चमोली लासी सरतोली मोटर मार्ग पर गिरा बोल्डर
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 6:53 PM IST

चमोली: जनपद के दशोली विकासखंड स्थित फरस्वाण फाट इलाके को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला चमोली का लासी-सरतोली मोटरमार्ग मजोठी के समीप बोल्डर गिरने अवरूद्ध हो गया था. जिसकी सूचना देने के बावजूद प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिससे मार्ग करीब 8 घंटे तक मार्ग बाधित रहा. वहीं, इसके बाद वाहन चालकों और राहगीरों ने इस मार्ग को श्रमदान कर खोला.

बता दें कि मोटर मार्ग बाधित होने से क्षेत्र के सैमडुगरा, नैथोली, ठेली, मैड, सरतोली गांव का यातायात ठप रहा. वाहन चालकों ने कहा ब्लॉक से लेकर चमोली जिला प्रशासन तक से सड़क सुधारीकरण की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सहायता नहीं मिल पाई. जिससे हमें जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजूबर होना पड़ता है. संबंधित विभाग ने एक बार का डामरीकरण भी किया, लेकिन वो भी कुछ दिन ही टिक पाया है.

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा कल से, चार दिन कुमाऊं में करेंगे सम्मेलन और जनसभा

चालकों ने कहा सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, लेकिन विभाग सुधारीकरण का कार्य नहीं कर रहा है. जिससे वाहन चालकों के साथ ही स्थानीयों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चमोली: जनपद के दशोली विकासखंड स्थित फरस्वाण फाट इलाके को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला चमोली का लासी-सरतोली मोटरमार्ग मजोठी के समीप बोल्डर गिरने अवरूद्ध हो गया था. जिसकी सूचना देने के बावजूद प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिससे मार्ग करीब 8 घंटे तक मार्ग बाधित रहा. वहीं, इसके बाद वाहन चालकों और राहगीरों ने इस मार्ग को श्रमदान कर खोला.

बता दें कि मोटर मार्ग बाधित होने से क्षेत्र के सैमडुगरा, नैथोली, ठेली, मैड, सरतोली गांव का यातायात ठप रहा. वाहन चालकों ने कहा ब्लॉक से लेकर चमोली जिला प्रशासन तक से सड़क सुधारीकरण की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सहायता नहीं मिल पाई. जिससे हमें जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजूबर होना पड़ता है. संबंधित विभाग ने एक बार का डामरीकरण भी किया, लेकिन वो भी कुछ दिन ही टिक पाया है.

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा कल से, चार दिन कुमाऊं में करेंगे सम्मेलन और जनसभा

चालकों ने कहा सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, लेकिन विभाग सुधारीकरण का कार्य नहीं कर रहा है. जिससे वाहन चालकों के साथ ही स्थानीयों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.