चमोली: मिलावट पर रोक लगाने के लिए जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधी विभाग निरंतर खाद्य वस्तुओं की सैंपल जांच के लिए लैब भेजती रहती है. इसी क्रम में विभाग ने अमूल कंपनी के प्रॉडक्ट्स के सैंपल जांच के लिए लैब भेजा था. जिसमें अमूल के दो प्रॉडक्ट्स के सैंपल फेल पाए गए हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए विभाग ने अमूल कंपनी को नोटिस भेजा है.
मिलावटी खाद्य वस्तुओं को लेकर चमोली खाद्य सुरक्षा एवं औषधी विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिताभ जोशी ने बताया कि बीते सितंबर माह में अमूल कंपनी के दो खाद्य नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए थे, जो जांच में फेल पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत बोले- आई एम दी गन्ना मैन, किसानों के लिए बहुत कुछ किया सार्थक
मामले में विभाग ने कंपनी को पुन: विश्लेषण के लिए 46(4) की कार्रवाई की जा रही है. निर्धारित तिथि तक यदि कंपनी अपील नहीं करती है, तो विभाग द्वारा कपंनी के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर किया जाएगा. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दीपावली के दौरान विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में दो दर्जन खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए थे. जिनकी अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आते ही जो नमूने मानक अनुसार नहीं पाये जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए नियमित कार्रवाई की जा रही है.