ETV Bharat / state

दिव्यांग बुजुर्ग की मदद को आगे आईं डीएम स्वाति भदौरिया, खुद से की आर्थिक मदद

डीएम के जनता दरबार में निजमुला घाटी के ब्यारा गांव निवासी 57 वर्षीय बुजुर्ग वीर सिंह ने अपनी समस्या को डीएम के सामने रखा. हाथ से दिव्यांग और गरीबी की हालत होने के बावजूद बुजुर्ग, डीएम से रोजगार की गुहार लगाने के लिए जनता दरबार पहुंचा. बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए डीएम ने 4000 रुपये की आर्थिक मदद की.

डीएम ने की दिव्यांग बुजुर्ग की मदद.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:40 AM IST

चमोली: मानवता का रिश्ता कभी- कभी फर्ज से भी ऊपर हो जाता है, जिसकी बानगी चमोली जिले में देखने को मिली. जिला सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने एक दिव्यांग बुजुर्ग की दयनीय स्थिति को देखते हुए अपने पास से 4000 रुपये देकर उसकी मदद की. साथ ही अधिकारियों को गंगा गाय योजना और श्रम विभाग की योजनाओं के तहत उसकी मदद करने के निर्देश दिए.

दरअसल, हाथ से विकलांग निजमुला घाटी का ये बुजुर्ग गरीबी के कारण डीएम से रोजगार मांगने आया हुआ था. डीएम ने पशुपालन विभाग को दिव्यांग और उसके परिवार को गंगा गाय योजना के तहत दूध देने वाली अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध कराने और श्रम विभाग के अधिकारियों को बुजुर्ग को रोजगार जुटाने के लिए टूल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जिससे गरीब बुजुर्ग के परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सके.

सोमवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, जंगली जानवरों से सुरक्षा, दिव्यांग प्रमाण पत्र और दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग दुरुस्त करने से संबंधित 17 शिकायतें डीएम के सामने रखीं. डीएम ने अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान डीएम ने शिकायत प्रकोष्ठ तहसील दिवस, बहुद्देश्यीय शिविरों और अन्य स्तरों से प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की.

डीएम ने की दिव्यांग बुजुर्ग की मदद.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानीः 16 साल की युवती की डेंगू से मौत, अस्पताल में हड़कंप

दिव्यांग वीर सिंह ने डीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि वृद्धावस्था में अस्वस्थ होने के कारण वो मजदूरी करने में भी असमर्थ हैं. जिस पर डीएम ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया. साथ ही डीएम ने 4000 रुपये की आर्थिक मदद की. साथ ही परिवार के भरण-पोषण के लिए गाय गंगा योजना के तहत दूध देने वाली अच्छी नस्ल की गाय और टूलकिट देने का आश्वासन दिया. डीएम की मदद से असहाय बुजुर्ग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

चमोली: मानवता का रिश्ता कभी- कभी फर्ज से भी ऊपर हो जाता है, जिसकी बानगी चमोली जिले में देखने को मिली. जिला सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने एक दिव्यांग बुजुर्ग की दयनीय स्थिति को देखते हुए अपने पास से 4000 रुपये देकर उसकी मदद की. साथ ही अधिकारियों को गंगा गाय योजना और श्रम विभाग की योजनाओं के तहत उसकी मदद करने के निर्देश दिए.

दरअसल, हाथ से विकलांग निजमुला घाटी का ये बुजुर्ग गरीबी के कारण डीएम से रोजगार मांगने आया हुआ था. डीएम ने पशुपालन विभाग को दिव्यांग और उसके परिवार को गंगा गाय योजना के तहत दूध देने वाली अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध कराने और श्रम विभाग के अधिकारियों को बुजुर्ग को रोजगार जुटाने के लिए टूल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जिससे गरीब बुजुर्ग के परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सके.

सोमवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, जंगली जानवरों से सुरक्षा, दिव्यांग प्रमाण पत्र और दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग दुरुस्त करने से संबंधित 17 शिकायतें डीएम के सामने रखीं. डीएम ने अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान डीएम ने शिकायत प्रकोष्ठ तहसील दिवस, बहुद्देश्यीय शिविरों और अन्य स्तरों से प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की.

डीएम ने की दिव्यांग बुजुर्ग की मदद.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानीः 16 साल की युवती की डेंगू से मौत, अस्पताल में हड़कंप

दिव्यांग वीर सिंह ने डीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि वृद्धावस्था में अस्वस्थ होने के कारण वो मजदूरी करने में भी असमर्थ हैं. जिस पर डीएम ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया. साथ ही डीएम ने 4000 रुपये की आर्थिक मदद की. साथ ही परिवार के भरण-पोषण के लिए गाय गंगा योजना के तहत दूध देने वाली अच्छी नस्ल की गाय और टूलकिट देने का आश्वासन दिया. डीएम की मदद से असहाय बुजुर्ग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Intro:जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का एक बुजुर्ग व्यक्ति को देख दिल ऐसा पसीजा कि उन्होंने अपने पर्स से 4000 हजार रुपये निकाले और उन्हें दे दिए। दरअसल एक हाथ से विकलांग निजमुला घाटी का यह बुजुर्ग गरीबी के कारण डीएम से रोजगार मांगने आया था। डीएम ने पशुपालन विभाग को दिव्यांग और असहाय परिवार को गंगा गाय योजना के तहत दूध देने वाली अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध कराने तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को बुजुर्ग को रोजगार जुटाने के लिए टूल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि गरीब बुजुर्ग के परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सकें।डीएम की दरियादिली को देखकर जनपद में डीएम की वाहवाही हो रही है।


Body:आज सोमवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे फरियादियों ने सड़क शिक्षा ,पेयजल ,विद्युत ,आवास, आर्थिक सहायता, जंगली जानवरों से सुरक्षा, दिव्यांग प्रमाण पत्र ,दैवीय आपदा, में क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग दुरुस्त करने और सुरक्षा दीवार के निर्माण से संबंधित 17 शिकायतें डीएम के सम्मुख रखी। डीएम ने अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने शिकायत प्रकोष्ठ तहसील दिवस,बहुद्देश्यीय शिविरों व अन्य स्तरों से प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की।

बाईट- स्वाति एस भदौरिया-डीएम चमोली।




Conclusion:जिला सभागार में आयोजित जनता दरबार में निजमुला घाटी के ब्यारा गांव निवासी 57 वर्षीय बुजुर्ग वीर सिंह भी अपनी व्यथा लेकर डीएम के सम्मुख आए थे। हाथ से दिव्यांग होने के साथ भी गरीबी की हालत को देखते हुए डीएम से रोजगार की गुहार लगाने पहुंचे वीर सिंह ने डीएम से कहा कि वृद्धावस्था में अस्वस्थ होने के कारण वह मजदूरी करने में भी असमर्थ हैं जिस पर डीएम ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया और उन्हें अपने पर्स से 4000 रुपये दिए साथ ही परिवार के भरण-पोषण के लिए गाय गंगा योजना के तहत दूध देने वाली अच्छी नस्ल की गाय और टूलकिट देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद असहाय बुजुर्ग गदगद हो गया,और डीएम दफ्तर में ही उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे,चमोली में डीएम स्वाति भदौरिया इससे पहले भी अपनी वेतन से चमोली में कई परिवारों की आर्थिक मदद कर चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.