चमोली: टनल के अंदर जीवित रहने वाले बयान को देकर चमोली के डिप्टी सीएमओ विवादों में आ गये हैं. बीते दिन डिप्टी सीएमओ ने एक मीडिया चैनल को बताया था कि जिन व्यक्तियों के शव टनल के अंदर से बरामद हुए हैं, वे 5 दिनों तक टनल के अंदर जीवित थे. अब इस मामले में चमोली के सीएमओ ने उनके बयानों का खंडन किया गया है.
मामले में चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी जीएस राणा ने मीडिया को बताया कि तपोवन टनल के अंदर से अभी तक 11 शव बरामद हुए हैं. उन सभी लोगों की मौत फेफड़ों में रेत और पानी भरने के कारण आधे घंटे के भीतर ही हो थी. उन्होंने कहा कि 5 दिनों तक टनल के अंदर जीवित रहने वाला बयान पूरी तरह से भ्रामक हैं.
पढ़ें- आपदा पर सतपाल महाराज ने जताई शंका, कहा- कहीं परमाणु विकिरण तो कारण नहीं
चमोली के सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ पर केंद्रित करते हुए कहा कि उनके द्वारा बयान देने से पूर्व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अवलोकन ठीक ढंग से नहीं किया होगा. जिसके कारण उन्होंने इस तरह का बयान दिया होगा.