ETV Bharat / state

रॉयल शादी में पहुंचे मेहमानों ने उत्तराखंड हैंडलूम के स्टॉल से खरीदे इतने लाख का सामान - Uttarakhand

गुप्ता बन्धुओं के बेटों की शादी में उत्तराखंड हैंडलूम के द्वारा लगाए गए स्टाल बने मेहमानों के बीच आकर्षण का केंद्र. शादी में पहुंचे महमानों ने उत्तराखंड की निशानी के रूप में खरीदा करीब 7 लाख रुपये के सामान.

गुप्ता बन्धुओं के बेटों की शादी में मेहमानों के बीच उत्तराखंड हैंडलूम के स्टॉल बने आकर्षण का केन्द्र.
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 12:04 AM IST

चमोली: औली में गुप्ता बन्धुओं के बेटों की शादी में उत्तराखंड हैंडलूम के द्वारा लगाए गए स्टाल मेहमानों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. इन स्टालों में करीब 20 लाख रुपये के हैंडलूम उत्पाद शादी में आये मेहमानों को उपहार देने के लिए मंगाये गए थे. साथ ही रॉयल शादी में शिरकत करने पहुंचे मेहमानों ने ऊनी मफलर, स्वेटर, पंखी, और पहाड़ी टोपी को खूब पसंद किया. साथ ही मेहमानों ने ऊनी कालीन, चुटका, ऊनी कोट, पहाड़ी लिंगुडे के अचार को भी खूब पसंद किया. साथ ही शादी में पहुंचे महमानों ने उत्तराखंड की निशानी के रूप में करीब 7 लाख रुपये का सामान भी लिया.

जानकारी देते सांसद अजय भट्ट.

बता दें कि 18 जून से 22 जून तक विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बन्धुओं के बेटों की शादी में उत्तराखंड हैंडलूम के स्टाल लगाए गए थे. इन स्टालों को उद्योग विभाग चमोली के द्वारा गुप्ता बंधुओं के आग्रह पर लगाया गया था. जिसमें उद्योग विभाग के द्वारा अल्मोड़ा से हिमाद्री स्वयं सेवी संस्था के उत्पादों और रुद्रप्रयाग की एक संस्था के उत्पादों को शाही शादी में स्टाल के लिए चुना गया.

ये भी पढ़े: सरकारी स्कूलों की गिरती साख को बचाने के लिए शिक्षा अधिकारी तीन शिक्षकों के साथ कर रहे कमाल

जिसमें कि अल्मोड़ा की संस्था द्वारा करीब 15 लाख रुपये का सामान और रुद्रप्रयाग की संस्था द्वारा भी करीब 5 लाख का सामान औली में लगाये गए स्टालों में लाया गया था. जिसमें कि अल्मोड़ा से 6 लाख रुपये का सामान और रुद्रप्रयाग के स्टालों से करीब 1 लाख से अधिक का सामान शादी में आये मेहमानों के द्वारा खरीदा गया. जिसका पूरा भुगतान गुप्ता बन्धुओं के द्वारा ही किया जाएगा.

सांसद अजय भट्ट ने बताया कि शादी समारोह में उत्तराखंडी उत्पाद और हैंडलूम के स्टालों को लगवाने का कारण उत्तराखंड के हैंडलूम उत्पादों को शादी में पहुंचे मेहमानों की पसंद बनाना था. जिससे उत्तराखंड हैंडलूम उत्पादों को बढ़ावा मिले सके.

चमोली: औली में गुप्ता बन्धुओं के बेटों की शादी में उत्तराखंड हैंडलूम के द्वारा लगाए गए स्टाल मेहमानों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. इन स्टालों में करीब 20 लाख रुपये के हैंडलूम उत्पाद शादी में आये मेहमानों को उपहार देने के लिए मंगाये गए थे. साथ ही रॉयल शादी में शिरकत करने पहुंचे मेहमानों ने ऊनी मफलर, स्वेटर, पंखी, और पहाड़ी टोपी को खूब पसंद किया. साथ ही मेहमानों ने ऊनी कालीन, चुटका, ऊनी कोट, पहाड़ी लिंगुडे के अचार को भी खूब पसंद किया. साथ ही शादी में पहुंचे महमानों ने उत्तराखंड की निशानी के रूप में करीब 7 लाख रुपये का सामान भी लिया.

जानकारी देते सांसद अजय भट्ट.

बता दें कि 18 जून से 22 जून तक विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बन्धुओं के बेटों की शादी में उत्तराखंड हैंडलूम के स्टाल लगाए गए थे. इन स्टालों को उद्योग विभाग चमोली के द्वारा गुप्ता बंधुओं के आग्रह पर लगाया गया था. जिसमें उद्योग विभाग के द्वारा अल्मोड़ा से हिमाद्री स्वयं सेवी संस्था के उत्पादों और रुद्रप्रयाग की एक संस्था के उत्पादों को शाही शादी में स्टाल के लिए चुना गया.

ये भी पढ़े: सरकारी स्कूलों की गिरती साख को बचाने के लिए शिक्षा अधिकारी तीन शिक्षकों के साथ कर रहे कमाल

जिसमें कि अल्मोड़ा की संस्था द्वारा करीब 15 लाख रुपये का सामान और रुद्रप्रयाग की संस्था द्वारा भी करीब 5 लाख का सामान औली में लगाये गए स्टालों में लाया गया था. जिसमें कि अल्मोड़ा से 6 लाख रुपये का सामान और रुद्रप्रयाग के स्टालों से करीब 1 लाख से अधिक का सामान शादी में आये मेहमानों के द्वारा खरीदा गया. जिसका पूरा भुगतान गुप्ता बन्धुओं के द्वारा ही किया जाएगा.

सांसद अजय भट्ट ने बताया कि शादी समारोह में उत्तराखंडी उत्पाद और हैंडलूम के स्टालों को लगवाने का कारण उत्तराखंड के हैंडलूम उत्पादों को शादी में पहुंचे मेहमानों की पसंद बनाना था. जिससे उत्तराखंड हैंडलूम उत्पादों को बढ़ावा मिले सके.

Intro:चमोली में गुप्ता बन्धुओ के बेटो की शादी में पांडाल के अंदर उत्तराखंड हैंडलूम के द्वारा लगाए गए स्टाल गुप्ता बन्धुओ के बेटो की रॉयल शादी में पहुचे मेहमानो के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे।स्टालों में करीब 20 लाख रुपये के हैंडलूम उत्पाद गुप्ता बन्धुओ के द्वारा शादी में आये मेहमानों को उपहार देने के लिए मँगाये गए थे। 4 दिनों तक औली में आयोजित गुप्ता बन्धुओ के बेटे सूर्यकांत और शशांक की रॉयल शादी में लगाए गए उत्तराखंड हथकरखा उत्पादों के स्टालों से रॉयल शादी में शिरकत करने पहुंचे मेहमानों ने ऊनी मफलर,स्वेटर,पंखी,पहाड़ी टोपी को खूब पसंद किया।साथ ही मेहमानों ने ऊनी कालीन,चुटका,ऊनी कोट,पहाड़ी लिंगुडे के अचार को भी खूब पसंद किया।और शादी में लगाये गए स्टालों से उत्तराखंड की निशानी के रूप में शादी में पहुंचे महमानो ने करीब 7 लाख रुपये का सामान भी लिया।


Body:बता दे कि 18 जून से 22 जून तक विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बन्धुओ के बेटो की शादी में उत्तराखंड हैंडलूम के स्टाल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे। इन स्टालों को उद्योग विभाग चमोली के द्वारा गुप्ता बंधुओ के आग्रह पर शादी में लगाया गया था।जिसमे कि उद्योग विभाग के द्वारा अल्मोड़ा से हिमाद्री स्वयं सेवी संस्था के उत्पादों और रुद्रप्रयाग की एक संस्था के उत्पादो को शाही शादी में स्टाल के लिए चुना गया,जिसमे कि अल्मोड़ा की संस्था के द्वारा क्ररीब 15 लाख रुपये का सामान और रुद्रप्रयाग की संस्था द्वारा भी करीब 5 लाख का सामान औली में लगाये गए स्टालों में लाया गया था,जिसमे कि अल्मोड़ा से 6 लाख रुपये का सामान और रुद्रप्रयाग के स्टालों से करीब 1 लाख से अधिक का सामान शादी में आये मेहमानो के द्वारा लिया गया।जिसका पूरा भुगतान गुप्ता बन्धुओ के द्वारा किया जाएगा। बाईट-अजय भट्ट-सांसद नैनीताल।


Conclusion:शादी समारोह में उत्तराखंडी उत्पाद और हैंडलूम के स्टालों को लगवाने की मंशा उद्योग विभाग की यह थी कि उत्तराखंड के हैंडलूम उत्पादों को भी शादी में पहुचे मेहमान पसंद करे।जिससे उत्तराखंड हैंडलूम उत्पादों को बढ़ावा मिले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.