चमोली: गौचर के ऊपर दुआ कांडा मोटरमार्ग पर कार हादसे में मृतकों का आंकड़ा तीन पहुंच गया है, जबकि एक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कार में सवार चार व्यक्ति दुआ से सिंद्रवाणी जा रहे थे. सभी नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे. तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया.
दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक ने गौचर अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. तीसरे घायल युवक की हायर सेंटर ले जाते वक्त मौत हो गई. घटना में चौथे युवक को मामूली चोटें आईं हैं. चारों युवक नए साल की पार्टी मना कर घर लौट रहे थे. घटना बीती शाम करीब सवा 6 बजे की बताई जा रही है.
बता दें कि कोतवाली कर्नप्रयाग को सूचना मिली कि गौचर के ऊपर दुआ गांव के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई. सूचना पर गौचर चौकी प्रभारी मय पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अर्टिगा (UK11 TA 2811) कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी.
मृतकों के नाम
- सौरभ पुत्र दिनेश सिंह, निवासी- ग्राम दुआ, तहसील कर्णप्रयाग
- रविंद्र पुत्र बलबीर सिंह, निवासी- ग्राम दुआ, तहसील कर्णप्रयाग
- पवन पुत्र तारेंद्र सिंह, निवासी- सिन्द्रवाणी, तहसील कर्णप्रयाग
घायल-
- वीरेंद्र पुत्र शीशपाल सिंह, निवासी- ग्राम दुआ, तहसील कर्णप्रयाग
ये भी पढ़ें- हरिद्वार: कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक हजार लीटर लहन नष्ट की
गौर हो कि प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं शनिवार को कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला इलाके में हाईवे पर टैंकर ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया (road accident in Haridwar) था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई (Girl dies in road accident) थी, जबकि स्कूटी सवार दूसरी युवती गंभीर से घायल हो गया था, जिसको नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया.