चमोली: औली-जोशीमठ मोटरमार्ग पर शुक्रवार देर रात को चोराड़ी के पास सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते-ही-देखते कार धू-धू करके जलने लगी. आसपास के घरों में रह रहे लोगों ने अपने घरों की छत से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. वहीं, कार में आग लगाने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
चमोली के जोशीमठ नगर क्षेत्र स्थित जोशीमठ औली मोटरमार्ग पर देर रात सड़क किनारे एक घर के नीचे खड़ी कार पर अचानक आग लग गई. गाड़ी पर आग लगी देख लोगों ने कार पर बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
ये भी पढ़ें : भालू के हमले से महिला की मौत, विकासखंड घाट की घटना
जोशीमठ कोतवाली प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि देर रात चोराड़ी में एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस और फायर की टीम को भेजा गया और टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि, तब तक कार को काफी नुकसान पहुंच चुका था.