ETV Bharat / state

चमोलीः कार खाई में गिरने से 5 की मौत, एक का शव बरामद, चार कार में ही फंसे

उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ क्षेत्र में मलारी मोटरमार्ग पर एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच युवक लापता हो गए. एक का शव बरामद कर लिया गया. जबकि चार के शव अभी भी गाड़ी में ही फंसा है.

author img

By

Published : Jul 1, 2019, 9:08 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 11:29 PM IST

चमोली में गहरी खाई में गिरी कार

चमोली: नीति घाटी के मलारी हाई-वे पर भुजगड़ के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में पांच लोगों की मरने की सूचना है. एसडीआरएफ और आइटीबीपी ने एक शव को रेस्क्यू कर लिया है. बाकी चार शव अभी भी कार में फंसा हुआ हैं. सभी मृतक स्‍थानीय बताए जा रहे हैं.

चमोली में गहरी खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार दुर्घटना बीती रात करीब साढ़े आठ बजे की है. एक कार नीति घाटी के मलारी हाई-वे पर काली मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसका पता लोगों को सुबह चला. सूचना पर पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और आइटीबीपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया.

पढ़ें- दो साल से अपनी नाबालिग बेटी का यौन शौषण करता था बाप, घर वालों ने किया पुलिस के हवाले

टीम ने एक शव को बरामद कर लिया है. जबकि चार शव अभी भी गाड़ी में फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि पांचों युवक मेहरगांव से क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे.
एसडीएम जोशीमठ वैभव गुप्ता ने बताया कि बचाव टीमों द्वारा एक युवक के शव को खाई से रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि अन्य चार शवों को कल मंगलवार को निकालने का प्रयास किया जाएगा.

मृतक
राकेश सिंह, 23 साल
खुशहाल रावत, 23 साल
खुशाल रावत, 24 साल
वीरेंद्र, 24 साल
देवेंद्र खाती, 28 साल

चमोली: नीति घाटी के मलारी हाई-वे पर भुजगड़ के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में पांच लोगों की मरने की सूचना है. एसडीआरएफ और आइटीबीपी ने एक शव को रेस्क्यू कर लिया है. बाकी चार शव अभी भी कार में फंसा हुआ हैं. सभी मृतक स्‍थानीय बताए जा रहे हैं.

चमोली में गहरी खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार दुर्घटना बीती रात करीब साढ़े आठ बजे की है. एक कार नीति घाटी के मलारी हाई-वे पर काली मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसका पता लोगों को सुबह चला. सूचना पर पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और आइटीबीपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया.

पढ़ें- दो साल से अपनी नाबालिग बेटी का यौन शौषण करता था बाप, घर वालों ने किया पुलिस के हवाले

टीम ने एक शव को बरामद कर लिया है. जबकि चार शव अभी भी गाड़ी में फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि पांचों युवक मेहरगांव से क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे.
एसडीएम जोशीमठ वैभव गुप्ता ने बताया कि बचाव टीमों द्वारा एक युवक के शव को खाई से रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि अन्य चार शवों को कल मंगलवार को निकालने का प्रयास किया जाएगा.

मृतक
राकेश सिंह, 23 साल
खुशहाल रावत, 23 साल
खुशाल रावत, 24 साल
वीरेंद्र, 24 साल
देवेंद्र खाती, 28 साल

Intro:चमोली में भारत चीन सीमा से लगे हुए गांव फरकिया से क्रिकेट खेलने के बाद कार से मलारी की ओर आ रहे युवाओ की ऑल्टो कार भुजगड के समीप देर सांय को सड़क से अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।कार में पांच युवक सवार थे।पांचों की मौत भी हो गई है । एक युवक का शव खाई के चट्टानी भाग में फंसे होने के कारण एसडीआरएफ और आइटीबीपी ने रेस्क्यू में कर खाई से बाहर निकाल दिया है ।जबकि रेस्क्यू टीमो के द्वारा घटना के बाद अन्य 4 शवो की तलाश जारी है। नीती घाटी में संचार सेवा बाधित होने के कारण किसी को भी घटना की सूचना नही मिल पाई।सोमवार सुबह के समय कुछ स्थानीय युवाओ ने खाई में गिरी कार को देखकर पुलिस चौकी सुराईथोटा में घटना की सूचना दी ।जिसके बाद पुलिस ,आइटीबीपी ,और एसडीआरफ की टीम मौक़े पर पहुंची।

वीडियो मँगाये गए है


Body:मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को नीती घाटी के फरकिया गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था।मलारी क्षेत्र के कोषा गांव से कुशु रावत 23 खुशाल रावत 24 वीरेंद्र 24 तथा पीपलकोटी के कौड़िया गांव के देवेंद्र खाती 28 पुत्र नंरेन्द्र खाती और एक अन्य युवक फरकिया गांव में किर्केट खेलने गए थे।मैच सम्पन्न होने के बाद पांचों युवक सांय को कार से कोषा गांव के लिए रवाना हुए।देर सांय करीब 7 बजे मलारी के समीप भुजगड नामक स्थान पर कार सड़क से अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।क्षेत्र में बीते 20 दिनों से संचार सेवा ठप पड़ने से दुर्घटना का किसी को पता नही लग पाया।जब रात को युवक घर नही लौटे तो सोमवार सुबह स्थानीय लोगो के द्वारा उनकी खोजबीन शुरू की गई।खोजबीन के दौरान भुजगड के पास लोगो को वाहन के टायर और कुछ पत्थर उखड़े मिले।साथ ही खाई में कार के कुछ अवशेष भी दिखाई दिए।घटनास्थल तक न पहुँच पाने के बाद स्थानीय लोगो द्वारा सुराइथोटा पहुंचने के पुलिस चौकी सुराइथोटा में घटना की सूचना दी ,जिसके बाद सुराइथोटा पुलिस के द्वारा थाना जोशीमठ में घटना की सूचना दी गई ,जिसके बाद थाना जोशीमठ से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची ,साथ ही गौचर से एनडीआरएफ ,सेना और आईटीबीपी की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।


Conclusion:घटनास्थल पर मौजूद ,बचावकर्मियों के द्वारा अपराह्न सांय 7 बजे तक रेस्क्यू जारी था। बचाव कर्मियों के द्वारा एक युवक के शव को खाई से निकाल दिया गया है जबकि चार अभी भी लापता चल रहे है ।एसडीएम जोशीमठ बैभव गुप्ता ने बताया कि बचाव टीमो के द्वारा एक युवक के शव को खाई से रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है ,जबकि अन्य चार शवो की तलाश जारी है ।
Last Updated : Jul 1, 2019, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.