बदरीनाथ: देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी शनिवार को सुबह 9 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे. श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान वो करीब 30 मिनट तक मंदिर में रुके. इसके बाद वो केदारनाथ धाम के लिए निकल गए.
इससे पहले नंवबर 2018 में भी मुकेश अंबानी परिवार के साथ बदरीनाथ धाम आए थे. तब उन्होंने बेटी ईशा की शादी का पहला कार्ड भगवान बदरी विशाल को अर्पित किया था. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को बदरी-केदार मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया था. मुकेश अंबानी हर साल अपने परिवार के साथ बदरीनाथ आते हैं. बीते साल उन्होंने बदरीनाथ धाम में चंदन केसर के लिए 1.01 करोड़ और अन्य पूजाओं के लिए 65 लाख का दान किया था.