चमोली: बीती 7 फरवरी को तपोवन में आई आपदा का डर अभी लोगों के मन से निकला भी नहीं था कि गुरुवार को एक बार फिर इलाके में दहश्त का माहौल हो गया. गुरुवार को हुई बारिश के बाद धौली गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जिसकी वजह से भंग्यूल गांव को जोड़ने वाले झूला पुल फिर बह गया. लोक निर्माण विभाग ने दो महीने पहले ही इस पुल को बनाया था.
चमोली में बुधवार से जोरदार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदी और नाले उफान पर आ गए है. धौली गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है. रैणी गांव के पास ऋषिगंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से भंग्यूल गांव को जोड़ने वाला झूला पुल बह गया. इससे पहले 7 फरवरी की आपदा में भी ये पुल बह गया था. बता दें कि गुरुवार को उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश ने कहर बरपाया है. सीमांत गांव माणा में हिमखंड टूटकर गदेरे में आ गया था. वहीं बदरीनाथ में काफी बारिश हुई है.